• होम
  • खेल
  • कब तक खेलेंगे रोहित और कोहली, पूर्व कोच ने किया बड़ा खुलासा!

कब तक खेलेंगे रोहित और कोहली, पूर्व कोच ने किया बड़ा खुलासा!

क्या रोहित और कोहली अभी कुछ साल और खेलेंगे या जल्द लेंगे संन्यास? पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने इस पर बड़ी बात कही है। जानिए, आखिर

Virat Kohli Rohit Sharma Sanjay Bhangar
inkhbar News
  • August 27, 2024 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: क्या रोहित और कोहली अभी कुछ साल और खेलेंगे या जल्द लेंगे संन्यास? पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने इस पर बड़ी बात कही है। जानिए, आखिर कब तक मैदान पर दिखेंगे ये सुपरस्टार्स। पूर्व भारतीय बैटिंग कोच संजय बांगर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के करियर को लेकर कहा है कि ये दोनों क्रिकेट दिग्गज अभी कुछ साल और भारतीय टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। खासतौर पर कोहली की फिटनेस को देखते हुए उम्मीद है कि वो अगले 5-6 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी धाक जमाए रखेंगे।

संजय बांगर का बड़ा बयान

पूर्व भारतीय बैटिंग कोच संजय बांगर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के करियर को लेकर अहम खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि दोनों खिलाड़ी अभी कुछ और साल तक भारतीय टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। राउ पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान बांगर ने कहा कि विराट कोहली की फिटनेस शानदार है, और उनकी मेहनत को देखकर कहा जा सकता है कि वो अगले 5-6 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकते हैं।

विराट और रोहित की फिटनेस पर निर्भर करेगा करियर

बांगर ने कहा कि खिलाड़ियों की करियर की अवधि अब लंबी हो रही है, और अगर इसका फायदा भारतीय टीम को मिलता है, तो इससे बेहतर कुछ नहीं। विराट कोहली की फिटनेस के हिसाब से टेस्ट क्रिकेट उनका आखिरी फॉर्मेट होगा जिसे वह छोड़ेंगे। बांगर को पूरा विश्वास है कि विराट अगले पांच साल तक टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे।

रोहित शर्मा के बारे में उन्होंने कहा कि वो भी अपनी फिटनेस पर निर्भर करते हुए खेलना जारी रखेंगे। सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने भी 40 की उम्र तक क्रिकेट खेला, और आजकल बेहतर फिटनेस और न्यूट्रिशन की मदद से खिलाड़ी लंबे समय तक खेल सकते हैं।

T20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित-कोहली का दम

गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इस साल T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया। इस जीत में कोहली और रोहित ने अहम योगदान दिया। रोहित ने पूरे टूर्नामेंट में 257 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे। वहीं, कोहली ने फाइनल में 76 रनों की शानदार पारी खेलकर 11 साल बाद भारत को आईसीसी ट्रॉफी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रोहित और कोहली के फैंस के लिए खुशखबरी

संजय बांगर के मुताबिक, ये दोनों दिग्गज अभी कुछ साल और भारतीय क्रिकेट को अपनी सेवाएं देते रहेंगे।

 

ये भी पढ़ें: BCCI में परिवारवाद! जय शाह के बाद अब इस दिग्गज बीजेपी नेता का बेटा बनेगा सेक्रेटरी

ये भी पढ़ें: विराट ने किया गलत…, टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कोहली की कप्तानी पर किया बड़ा खुलासा!