हांगकांग: रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधू ने अपना शानदार सफर जारी रखते हुए शुक्रवार को सुपर सीरीज बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सिंधू ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की पांचवीं वरीय खिलाड़ी अकाने यामागुची को 36 मिनट तक चले इस मैच में 21-12, 21-19 से सीधे गेमों में पराजित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर फिसली सिंधू ने शुरू से लेकर आखिरी तक जापानी शटलर पर दबाव बनाए रखा. दूसरे गेम में जरूर यामागुची ने सिंधू को कड़ी चुनौती दी. रियो ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी का सामना अब अंतिम चार में रतचानोक इंतानोन से होगा.
इस मैच में 8-8 पर टाई होने के बाद यामागुची ने 14-8 की बढ़त बना ली थी. लेकिन बाद में पीवी सिंधू ने अपना आत्मविश्वास बनाए रखा और वापसी करते हुए स्कोर 18-18 कर दिया. सिंधू ने जल्द ही दो अंक लेकर 20-18 की बढ़त बना ली.
अब शनिवार को सेमीफाइनल में पीवी सिंधू का मुकाबला थाईलैंड की वर्ल्ड नंबर-6 रत्चानोक इंतानोन से होगा. इन दोनों के बीच अब तक पांच मुकाबले हुए हैं. जिसमें सिंधु, इंतानोन से 1-4 से पीछे हैं. विश्व की नंबर तीन खिलाड़ी पीवी सिंधू और यामागुची के बीच यह छठी बार भिड़ंत हुई थी. इनमें से सिंधू 4 बार यामागुची से मुकाबला जीती हैं. वहीं 20 साल की यामागुची ने दो बार पीवी सिंधू को पराजित किया है.
वहीं पुरुष सिंगल्स में भारतीय चुनौती अब खत्म हो चुकी है क्योंकि एचएस प्रणॉय 54 मिनट तक चले मैच में जापान के काजुमासा साकाई से 21-11, 10-21, 15-21 से हार गए हैं. 23वीं रैंकिंग के साकाई ने 3 भिड़ंत में तीसरी बार प्रणॉय को हार का स्वाद चखाया है. बता दें कि इससे पहले पारूपल्ली कश्यप और सौरभ वर्मा गुरुवार को अपने शुरूआती दौर के मुकाबले में हारकर बाहर हो गए थे.
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल और एचएस प्रणॉय अपने-अपने मुकाबलों में हार के साथ टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: वीडियो: मैदान पर फिर दिखा विराट कोहली का डॉगी प्रेम, BCCI ने कहा लव अफेयर जारी है
ये भी पढ़ें: India vs Sri Lanka: रोहित शर्मा ने बीच मैदान पर कर दी ऐसी हरकत सब रह गए हैरान
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…