होली सिर्फ भारतीय नहीं एक वैश्विक त्योहार बनता जा रहा है. इसे ना सिर्फ दुनिया भर में फैले हुए भारतीय मनाते हैं बल्कि दुनिया भर के विदेशी लोग भी इसे मनाने भारत आते हैं. विदेशी क्रिकेटर्स भी कम नहीं हैं. वे भी मौका मिलने पर जम कर होली खेलते हैं.
दिल्लीः होली भारत का त्यौहार है लेकिन वैश्विकरण के दौर में इसने वैश्विक रूप धर लिया है. दुनिया भर में बसे भारतीय लोग इसे अपने-अपने ढंग से अपने-अपने देशों में मनाते हैं. वहीं विदेशी पर्यटक और नागरिक भी इस त्यौहार से अत्यधिक आकर्षित होते रहते हैं. इस मौसम में भारत आने वाले विदेशी खिलाड़ी खासकर क्रिकेटर्स भी इससे अछूते नहीं रहते. हम आज चर्चा करेंगे कुछ ऐसे ही सुनहरे पलों की जब विदेशी खिलाड़ियों ने होली मनाई हो.
2011 विश्व कप न्यूजीलैंड टीम की होली-
इस समय भारत में क्रिकेट विश्व कप चल रहा था और क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाने थे. मुंबई में अभ्यास कर रही ब्लैककैप्स के नाम से मशहूर कीवी टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेलना था. लेकिन इस मुकाबले से एक दिन पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र के दौरान जमकर होली खेली थी. कीवी खिलाड़ियों की होली खेलने की ये फोटोज काफी वायरल हुई थी.
मैक्सवेल का होली भांगड़ा-
https://www.instagram.com/p/BDVH6Dyg4Jp/
आईपीएल आने के बाद विदेशी खिलाड़ियों का होली खेलने का सिलसिला काफी बढ़ गया है. आईपीएल भी मार्च-अप्रैल के महीने में होता है जब होली का सीजन होता है. 2016 में आईपीएल के दिनों में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी रहे मैक्सवेल ने जम तक पंजाब के स्थानीय लोगों के साथ होली खेली थी. मैक्सवेल का भांगड़ा भी खूब पापुलर हुआ था.
Happy #Holi! A special edition of Maxi's Blog coming soon! pic.twitter.com/K6xgRhQkS0
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 24, 2016
ब्रेट ली की पहली होली
ब्रेट ली भी काफी हद तक भारतीय सभ्यता और संस्कृति से जुड़े हैं. उन्होंने 2015 में एक इंडो-ऑस्ट्रेलियन फिल्म ‘अनइंडियन’ के लिए एक होली का सीन शूट किया था. हालांकि इसके बाद से वह लगातार होली खेलते हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़ने के बाद भी वे होली खेलते दिखते मिल जाते थे.
हेडेन और ली की होली
Happy Holi 🌈🌈🌈🌈🙏 play hard but fair😂👌@BrettLee_58 ❤️ pic.twitter.com/jfxEPPry1T
— Matthew Hayden AM (@HaydosTweets) March 2, 2018
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मैथ्यू हेडेन भारत के होकर रह गए है. खासकर जब वे चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े तो उन्होंने एकदम से दक्षिण भारत की सभ्यता को अपना लिया. वह अक्सर लुंगी में देखे जाते रहे हैं. पिछले साल उन्होंने ब्रेट ली के साथ होली खेली थी. आज भी उन्होंने अपनी पुरानी फोटो शेयर कर हैप्पी होली बोला.
https://www.instagram.com/p/BRkeKxLlv2u/?utm_source=ig_embed
माइकल क्लार्क की सफेद कुर्ते में होली
माइकल क्लार्क ने पिछले साल होली खेली थी. वे इस दौरान एकदम भारतीय लुक में देखे गए थे. सफेद कुर्ते और भारतीय लोगों से घिरे दिखाई दिए थे. उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर थे और क्लार्क कमेंट्री टीम का हिस्सा थे.
Happy holi!! Enjoying celebrating with some local families. 👍🏻🎉 pic.twitter.com/qlYS83pnb9
— Michael Clarke (@MClarke23) March 13, 2017
दिनेश रामदीन की पारिवारिक होली
पूर्व कैरेबियन विकेटकीपर और कप्तान दिनेश रामदीन भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं. वे अपने पूरे परिवार के साथ होली खेलते हैं और सोशल मीडिया पर भी फोटो शेयर करते हैं. इन क्रिकेटरों के अलावा कई अन्य विदेशी क्रिकेटर और खिलाड़ी आईपीएल के दौरान होली खेलते हुए दिखाई देते हैं.
Playing holi today with the family pic.twitter.com/H6GPAa6cah
— Denesh Ramdin (@shotta8080) March 13, 2017
जॉन सीना की हैप्पी होली से लेकर सहवाग के होली ज्ञान तक, खिलाड़ियों ने कुछ ऐसे मनाई होली
Indian Railway Ticket Booking: यात्रियों को मिला होली 2018 गिफ्ट, रेलवे टिकट हुआ सस्ता
https://www.youtube.com/watch?v=hFcghEeXbyE