Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ग्लेन मैक्सवेल से लेकर डेनियल विटोरी तक, जब विदेशी क्रिकेटरों ने खेली देशी होली

ग्लेन मैक्सवेल से लेकर डेनियल विटोरी तक, जब विदेशी क्रिकेटरों ने खेली देशी होली

होली सिर्फ भारतीय नहीं एक वैश्विक त्योहार बनता जा रहा है. इसे ना सिर्फ दुनिया भर में फैले हुए भारतीय मनाते हैं बल्कि दुनिया भर के विदेशी लोग भी इसे मनाने भारत आते हैं. विदेशी क्रिकेटर्स भी कम नहीं हैं. वे भी मौका मिलने पर जम कर होली खेलते हैं.

Advertisement
  • March 3, 2018 1:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

दिल्लीः होली भारत का त्यौहार है लेकिन वैश्विकरण के दौर में इसने वैश्विक रूप धर लिया है. दुनिया भर में बसे भारतीय लोग इसे अपने-अपने ढंग से अपने-अपने देशों में मनाते हैं. वहीं विदेशी पर्यटक और नागरिक भी इस त्यौहार से अत्यधिक आकर्षित होते रहते हैं. इस मौसम में भारत आने वाले विदेशी खिलाड़ी खासकर क्रिकेटर्स भी इससे अछूते नहीं रहते. हम आज चर्चा करेंगे कुछ ऐसे ही सुनहरे पलों की जब विदेशी खिलाड़ियों ने होली मनाई हो.

2011 विश्व कप न्यूजीलैंड टीम की होली-

इस समय भारत में क्रिकेट विश्व कप चल रहा था और क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाने थे. मुंबई में अभ्यास कर रही ब्लैककैप्स के नाम से मशहूर कीवी टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेलना था. लेकिन इस मुकाबले से एक दिन पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र के दौरान जमकर होली खेली थी. कीवी खिलाड़ियों की होली खेलने की ये फोटोज काफी वायरल हुई थी.

मैक्सवेल का होली भांगड़ा-

https://www.instagram.com/p/BDVH6Dyg4Jp/

आईपीएल आने के बाद विदेशी खिलाड़ियों का होली खेलने का सिलसिला काफी बढ़ गया है. आईपीएल भी मार्च-अप्रैल के महीने में होता है जब होली का सीजन होता है. 2016 में आईपीएल के दिनों में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी रहे मैक्सवेल ने जम तक पंजाब के स्थानीय लोगों के साथ होली खेली थी. मैक्सवेल का भांगड़ा भी खूब पापुलर हुआ था.

ब्रेट ली की पहली होली

ब्रेट ली भी काफी हद तक भारतीय सभ्यता और संस्कृति से जुड़े हैं. उन्होंने 2015 में एक इंडो-ऑस्ट्रेलियन फिल्म ‘अनइंडियन’ के लिए एक होली का सीन शूट किया था. हालांकि इसके बाद से वह लगातार होली खेलते हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़ने के बाद भी वे होली खेलते दिखते मिल जाते थे. 

हेडेन और ली की होली

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मैथ्यू हेडेन भारत के होकर रह गए है. खासकर जब वे चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े तो उन्होंने एकदम से दक्षिण भारत की सभ्यता को अपना लिया. वह अक्सर लुंगी में देखे जाते रहे हैं. पिछले साल उन्होंने ब्रेट ली के साथ होली खेली थी. आज भी उन्होंने अपनी पुरानी फोटो शेयर कर हैप्पी होली बोला.

https://www.instagram.com/p/BRkeKxLlv2u/?utm_source=ig_embed

माइकल क्लार्क की सफेद कुर्ते में होली

माइकल क्लार्क ने पिछले साल होली खेली थी. वे इस दौरान एकदम भारतीय लुक में देखे गए थे. सफेद कुर्ते और भारतीय लोगों से घिरे दिखाई दिए थे. उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर थे और क्लार्क कमेंट्री टीम का हिस्सा थे.

दिनेश रामदीन की पारिवारिक होली

पूर्व कैरेबियन विकेटकीपर और कप्तान दिनेश रामदीन भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं. वे अपने पूरे परिवार के साथ होली खेलते हैं और सोशल मीडिया पर भी फोटो शेयर करते हैं. इन क्रिकेटरों के अलावा कई अन्य विदेशी क्रिकेटर और खिलाड़ी आईपीएल के दौरान होली खेलते हुए दिखाई देते हैं.

जॉन सीना की हैप्पी होली से लेकर सहवाग के होली ज्ञान तक, खिलाड़ियों ने कुछ ऐसे मनाई होली

Indian Railway Ticket Booking: यात्रियों को मिला होली 2018 गिफ्ट, रेलवे टिकट हुआ सस्ता

https://www.youtube.com/watch?v=hFcghEeXbyE

Tags

Advertisement