Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Hocky World Cup 2018 Inauguration Photos: हॉकी विश्व कप 2018 के ओपनिंग सेरेमनी के 10 खूबसूरत फोटो, शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ए आर रहमान ने किया परफॉर्म

Hocky World Cup 2018 Inauguration Photos: हॉकी विश्व कप 2018 के ओपनिंग सेरेमनी के 10 खूबसूरत फोटो, शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ए आर रहमान ने किया परफॉर्म

Hocky World Cup 2018 Inauguration Photos: पुरुष हॉकी विश्व कप के भव्य समारोह में हॉकी विश्व कप का उद्घाटन हुआ जिसमें शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ए आर रहमान ने परफॉर्मेंस दी. सोशल मीडिया पर इस भव्य समारोह की फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. पुरुष हॉकी विश्व कप के रंगारंग समारोह की 10 खूबसूरत फोटो

Advertisement
Hocky World Cup 2018 Inauguration Photos: Hockey world cup 2018 Opening Ceremony 10 photos, Shah Rukh Khan to light up the opening ceremony
  • November 27, 2018 9:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भुवनेश्वरः Hocky World Cup 2018 Inauguration Photos: पुरुष हॉकी विश्व कप के उदघाटन समारोह 2018 में बॉलीवुड स्टार माधुरी दीक्षित, ए आर रहमान और शाहरुख खान ने परफॉर्म किया है. इस दौरान सोशल मीडिया पर इस भव्य समारोह की फोटो वायरल हो रही है. उदघाटन समारोह में शाहरुख खान ने चक दे इंडिया फिल्म का प्रसिद्ध डायलॉग सत्तर मिनट बोला. वहीं ए आर रहमान ने अपने सुपरहिट गानें गए है. इस रंगारंग समारोह में ओडिया के स्थानीय लोगों ने भी परफॉर्म किया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने धरती का गीत नामक नृत्य नाटिका पर अपना परफॉर्मेंस दिया हैं. 1000 कलाकारों के साथ माधुरी ने प्रस्तुति दी हैं. माधुरी दीक्षित के परफॉर्म ने सबका मन मोह लिया है. उनके नृत्य को काफी पसंद किया गया है.

Hockey world cup 2018 Opening Ceremony

हॉकी विश्व कप 2018 में 16 टीमें भाग ले रही हैं. हॉकी विश्व कप में सभी टीमों को चार पूल में बांटा गया है. पूल ए में स्पेन, फ्रांस , अर्जेन्टीना, न्यूजीलैंड की टीमें हैं. वहीं पूल बी में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, इंग्लैंड और चीन को रखा गया है. पूल सी में बेल्जियम, भारत, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका की टीम शामिल हैं. वहीं पूल डी में नीदरलैंड, जर्मनी, पाकिस्तान और मेलशिया की टीम है. भारतीय हॉकी टीम विश्व कप में अपना पहला मैच 28 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी.

भुवनेश्वर का कलिंग स्टेडियम (फोटो साभार- हॉकी इंडिया ट्वीटर)

Hockey world cup 2018 Opening Ceremony Highlights: हॉकी विश्व कप 2018 के ओपनिंग सेरेमनी में शाहरूख खान, ए आर रहमान और माधुरी दीक्षित ने दिया धमाकेदार परफॉर्मेंस

Hockey world cup 2018 Opening Ceremony: जाने कब कहां और कैसे देखें 14वें हॉकी विश्व का उद्घाटन समारोह

Tags

Advertisement