Advertisement
  • होम
  • खेल
  • हॉकी विश्व कप में धमाकेदार जीत के साथ भारत ने किया आगाज, स्पेन को 2-0 से रौंदा

हॉकी विश्व कप में धमाकेदार जीत के साथ भारत ने किया आगाज, स्पेन को 2-0 से रौंदा

राउरकेला : हॉकी विश्व कप में भारत ने जीत के साथ आगाज किया है. भारत ने स्पेन को पहले मैच में 2-0 से हरा दिया है. ग्रुप डी में भारत का अगला मैच इंग्लैंड से होगा. इंग्लैंड विश्व कप में मजबूत टीम मानी जा रही है. इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में वेल्स को 5-0 […]

Advertisement
हॉकी विश्व कप में धमाकेदार जीत के साथ भारत ने किया आगाज, स्पेन को 2-0 से रौंदा
  • January 13, 2023 9:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

राउरकेला : हॉकी विश्व कप में भारत ने जीत के साथ आगाज किया है. भारत ने स्पेन को पहले मैच में 2-0 से हरा दिया है. ग्रुप डी में भारत का अगला मैच इंग्लैंड से होगा. इंग्लैंड विश्व कप में मजबूत टीम मानी जा रही है. इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में वेल्स को 5-0 से हराया था.

रोहिदास और हार्दिक ने किया कमाल

भारत को 11 वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला मगर उसमें उसको सफलता नहीं मिली,कुछ क्षण बाद ही फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला और भारत को सफलता मिली. भारत के लिए पहला गोल अमित रोहिदास ने किया. वहीं भारत के लिए हार्दिक सिंह ने 26वें मिनट में खिलाड़ियों को छकाते हुए गोल किया. भारत हर मामले में स्पेन से आगे रहा. पूरे मैच में भारत ने अपना दबदबा बनाए रखा. भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह पेनल्टी स्ट्रोक से चूक गए. भारत दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं कर सका. भारत के गोलकीपर कृष्ण पाठक ने 24 वें मिनट में स्पेन के पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं होने दिया.

48 साल का सूखा खत्म कर पाएगा भारत ?

भारत टीम एक विश्व कप अजीतपाल सिंह की कप्तानी में 1975 में कुआलालम्पुर में जीता था. उसके बाद भारतीय टीम कभी सेमीफाइनल में भी नहीं पुहंची. भारत विश्व कप के 1971 और 1973 में कांस्य और रजत पदक जीता था. 1978 से 2014 तक भारत कभी ग्रुप चरण से आगे नहीं जा सका. भारत ने ओलंपिक में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है. इस बार कप्तान हरमनप्रीत सिंह और कोच ग्राहम रीड 48 साल के सूखे को खत्म कर पाएंगे.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement