भुवनेश्वर. चौदहवें हॉकी विश्व कप की शुरुआत होने में एक दिन बाकी है. इस बार हॉकी विश्व कप आयोजन भारत में किया गया है. विश्व कप के सभी मैच ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कलिंग स्टेडियम में खेले जाएंगे. 27 नवंबर को उड़ीसा के मु्ख्यमंत्री नवीन पटनायक हॉकी विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी का उद्घाटन करेंगे. 28 नवंबर से शुरू होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप के उदघाटन समारोह में बड़े-बड़े फिल्मी सितारे फरफॉर्म करेंगे जिनमें माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान सलमान खान और ए आर रहमान जैसे दिग्गज कलाकारों के नाम शामिल हैं. आइए हम आपको बताते हैं इस उद्घाटन समारोह कैसे और कहां देख सकते हैं.
हॉकी विश्व कप 2018 में 16 टीमें भाग ले रही हैं. इन सभी टीमों को चार अलग-अलग पूल में बांटा गया है. पूल ए अर्जेन्टीना, न्यूजीलैंड, स्पेन, फ्रांस की टीमें हैं. वहीं पूल बी ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, आयरलैंड, चीन की टीमों के रखा गया है. पूल सी में बेल्जियम, भारत, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका की टीमें शामिल हैं. जबकि पूल डी में नीदरलैंड, जर्मनी, मलेशिया, पाकिस्तान की टीमें हैं. भारतीय हॉकी टीम विश्व कप में अपना पहला मैच 28 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी.
कहां पर होगा 14वें हॉकी विश्व का उद्घाटन समारोह?
14वें हॉकी विश्व कप का उद्घाटन समारोह ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कलिंग स्टेडियम में होगा.
कितने बजे होगा उद्घाटन समारोह?
14वें हॉकी विश्व कप का उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे होगा.
कौन करेगा ओपनिंग सेरेमनी का का उद्घाटन?
हॉकी विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी का उद्घाटन ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक करेंगे.
किस चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा 14वें हॉकी विश्व का उद्घाटन समारोह?
14वें हॉकी विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकेगा. इसके अलावा सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी.
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…
महाराष्ट्र में सीएम के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी यह तय नहीं…
अमेरिका के मैरीलैंड में एक नाबालिग छात्र के साथ शिक्षिका ने घिनौनी करतूत की है।…