Hockey World Cup 2018, India vs South Africa: 14वें हॉकी विश्व कप का आगाज आज से हो रहा है. भारत अपना पहला मुकबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ कलिंग स्टेडियम में खेलेगा. इस बार भारतीय हॉकी टीम से विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. भारत ने साल 2018 में अब तक ताबड़तोड़ हॉकी खेली. भारत अपनी धरती पर खेले जा रहे इस विश्व कप को जीतकर 43 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगा.
भुवनेश्वर. भारत में खेले जाने वाले 14वें हॉकी विश्व कप का आागाज आज से हो रहा है. भारतीय हॉकी टीम आज अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये मुकाबला भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेला जाएगा. इस हॉकी विश्व कप में 16 टीमें भाग ले रही हैं जिन्हें 4 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. भारत को पूल सी में रखा गया है. भारत का पहला लक्ष्य अपने में सभी मैच जीत शीर्ष पर रह कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने का होगा. पूल सी में भारत के अलावा बेल्जियम, साउथ अफ्रीका और कनाडा की टीमें हैं. विश्व कप में भारतीय हॉकी टीम का नेतृत्व मनप्रीति सिंह कर रहे हैं.
भारतीय हॉकी टीम से इस बार विश्व कप जीतने की पूरी उम्मीदें हैं. साल 2018 में भारत ने हॉकी में शानदार प्रदर्शन किया है. वो बात अलग है कि टीम इंडिया के हाथ के अंतिम छड़ों में इस साल कुछ खिताब फिसल गए. भारत ने साल 2018 में हॉकी चैम्पियन्स ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन फाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पेनाल्टी शूट आउट में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम एशियाई चैम्पियन्स ट्रॉफी में संयुक्त विजेता रही.
भारतीय हॉकी टीम का विश्व कप में प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा है. भारत केवल एक बार हॉकी विश्व कप का खिताब जीतने सफल रहा. भारत ने 43 साल पहले 1975 में मलेशिया में खेले हॉकी विश्व कप फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. इस फाइनल में मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से मात दी थी. इसके अलावा भारत साल 1973 में हॉकी विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था. तब टीम इंडिया को फाइनल में में नीदरलैंड्स ने पेनाल्टी स्ट्रोक्स के जरिए 4-2 से हराया था.
भारतीय हॉकी टीम
गोलकीपर- पीआर श्रीजेश, कृष्णन बहादुर पाठक
डिफेंडर- हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, वरुण कुमार, कोथाजीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, जर्मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह
मिडफील्डर- मनप्रीत सिंह (कप्तान), सुमित, नीलकंठ शर्मा, ललित कुमार उपाध्याय, चिंग्लेसाना सिंह
फॉरवर्ड- आकाशदीप सिंह, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह और दिलप्रीत सिंह
https://youtu.be/bW03BscReQ4