Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Hockey World Cup 2018, India vs Belgium Hockey Match, Highlights: हॉकी विश्व कप में भारत और बेल्जियम का मुकाबला 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ

Hockey World Cup 2018, India vs Belgium Hockey Match, Highlights: हॉकी विश्व कप में भारत और बेल्जियम का मुकाबला 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ

Hockey World Cup 2018, India vs Belgium Hockey Match, Highlights: भारत और बेल्जियम के बीच हॉकी विश्व कप का मुकाबला ड्रॉ की समाप्ति पर खत्म हुआ. ड्रॉ के बाद दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिला.

Advertisement
Hockey World Cup 2018, India vs Belgium Hockey Match Live
  • December 2, 2018 6:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भुवनेश्वर: भारत और बेल्जियम के बीच हॉकी विश्व कप का मुकाबला रविवार भुवनेश्वर के कलिंगा हॉकी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. भारत और बेल्जियम के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ की समाप्ति पर खत्म हुआ. मैच भारत ने चौथे क्वॉर्टर में गोल से बढ़त हासिल की लेकिन फिर बेल्जियम ने 56वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया.

इससे पहले खेले गए मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से शिकस्त दी थी. वहीं ओलंपिक की रजत पदक विजेता बेल्जियम ने कनाडा को 2-1 से हराया था. इस मुकाबले में दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया. हालांकि पहले क्वार्टर में भारत बेल्जियम से पीछे चल रहा था लेकिन भारतीय टीम ने वापसी करते हुए शानदार खेल दिखाया. भारत और बेल्जियम को की टीमों को 1-1 से संतोष करना होगा. भारत चार अंको के साथ पूल के शीर्ष पर है. वहीं बेल्जियम उतने ही अंक और कम गोल डिफरेंस की वजह से दूसरे स्थान पर है.

भारत हॉकी टीम को कनाडा, बेल्जियम और दक्षिण अफ्रीका के साथ पूल सी में रखा गया है. हॉकी विश्व कप के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है.

गोलकीपर – पीआर श्रीजेश, कृष्णन बहादुर पाठक

डिफेंडर – हरमनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, वरुण कुमार, कोथाजीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास

मिडफील्डर – मनप्रीत सिंह, चिंगलिनसना सिंह, निलकांता शर्मा, हार्दिक सिंह, सुमित

फॉरवर्ड – आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, सिमरनजीत सिंह

Hockey World Cup 2018, India vs Belgium Hockey Match, Highlights:

Tags

Advertisement