Hockey World Cup 2018, India defeated South Africa: 14वें हॉकी विश्व कप में भारतीय हॉकी टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 5-0 के अंतर से करारी मात दी. इस जीत के साथ ही भारत ने 3 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए. भारत की ओर से दो गोल करने वाले सिमरनजीत सिंह को मैन ऑफ द मैच दिया गया. भारत का अगला मुकाबला अब दो दिसंबर को बेल्जियम से होगा.
भुवनेश्वर. भारतीय हॉकी टीम ने ओड़िशा में बुधवार से शुरू हुए 14वें हॉकी विश्व कप में शानदार शुरुआत की है. टूर्नामेंट के पहले दिन अपने पहले ही मुकाबले में भारत ने ओड़िशा के कलिंगा स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को 5-0 के अंतर से करारी मात दी. भारत की ओर से इस मैच में सिमरनजीत सिंह ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल किए. सिमरनजीत के इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
स्थानीय दर्शकों के सामने भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. सिमरनजीत सिंह के दो गोलों के अलावा भारत की ओर से मंदीप सिंह, आकाशदीप सिंह और ललित उपाध्याय ने एक-एक गोल कर भारत को 5-0 की विराट जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही भारत के खाते में 3 अंक जुट गए है. विश्व हॉकी रैंकिंग में पांचवें स्थान पर कायम भारतीय टीम ने 15वीं रैंकिंग वाली अफ्रीकी टीम के खिलाड़ियों को पूरे मैच के दौरान खूब छकाया.
Simranjeet Singh, received the Man of the Match award from the Hockey legend, Ajitpal Singh, for his on field exploits in today's match against South Africa. Simranjeet scored 2 goals as India dominated the game in a meticulous fashion. #INDvRSA #IndiaKaGame #HWC2018 #DilHockey pic.twitter.com/f53a5e1cQS
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 28, 2018
मैच का पहला गोल मंदीप सिंह ने 10वें मिनट में किया. अफ्रीकी टीम इस गोल के झटके से उबरती उससे पहले ही 12वें मिनट में गोल कर आकाशदीप सिंह ने भारत की बढ़त दोगुणी कर दी. इसके बाद सिमरनजीत सिंह ने 43वें और 46वें मिनट में गोल किए. मैच का एक और गोल 45वें मिनट में ललित उपाध्याय ने किया. इस टूर्नामेंट में भारत का अगला मुकाबला दो दिसंबर को बेल्जियम की टीम से होगा.