भुवनेश्वर- ओडिशा के भुवनेश्वर में खेले गए पुरुष हॉकी विश्व कप 2018 में बेल्जियम ने नीदरलैंड को हराकर खिताब जीत लिया है. कलिंग स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में बेल्जियम ने नीदरलैंड को शूटआउट में 3-2 से हरा दिया. बेलिज्यम की टीम पहली बार हॉकी विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. बेलिज्यम ने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में 6-0 से मात दी थी. हॉकी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी. उसके बाद खेल अतिरिक्त समय में पहुंचा जिसमें बाजी बेल्जियम ने मारी.
गौरतलब है नीदरलैंड और बेल्जियम के बीच खेले गए इस फाइनल मैच में दोनों टीमों चारों क्वार्टर में एक दूसरे के खिलाफ कोई गोल नहीं कर सकीं. अंत तक ये निश्चित नहीं हो पा रहा था कि विश्व कप कौन टीम जीतेगी. नीदरलैंड ने शायद सोचा भी नहीं होगा कि बेल्जियम की टीम उन्हें जोरदार टक्कर देते हुए खिताब जीत लेगी. मैच अतिरिक्त समय में खेला गया जहां बेल्जियम ने शानदार खेल दिखाते हुए नीदरलैंड को हरा दिया.
हॉकी विश्व कप 2018 के फाइनल मैच में बेलिज्यम के विनसेंट वनाश को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया. भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को बेस्ट सेलिब्रेशन का अवार्ड मिला. वहीं विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अर्थर वन डोरेन रहे. टूर्नामेंट में नीदरलैंड के गोलकीपर पिरमिन बलाक को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का खिताब मिला. इन सबके बावजूद गोल स्कोरर ऑफ द टूर्नामेंट बेलिज्यम के हैंड्रिक्स और ऑस्ट्रेलिया के बलाक गोवर्स को दिया गया.
बताते चले कि ओडिशा में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में भारत का सफर क्वार्टरफाइनल में थम गया था. भारत को क्वार्टरफाइनल में नीदलैंड के हाथों 2-1 के अंतर से मात झेलनी पड़ी थी. हालांकि लीग राउंड में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बिना कोई मैच गंवाए क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने का कारनामा किया था.
Hockey World Cup India vs Canada: कनाडा को 5-1 से पीट सीधे क्वॉर्टर फाइनल में टीम इंडिया
हैवानियत का यह मामला चुर्खी थाना क्षेत्र का है.यहां पीएचसी बाबई में तैनात स्टाफ नर्स…
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामाल सामने आया है। छात्राओं…
जो ब्रासीलिया के अगुआस क्लारस में एक जिम में कसरत कर रहे थे. उसी क्षण…
पाकिस्तानी एक्सर्ट कमर चीमा ने कहा नरेंद्र मोदी 2034 तक भारत के प्रधानमंत्री बने रहेंगे।…
उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. आइए आगे…
सर्दियों का मौसम जहां ठंडक और आराम लेकर आता है, वहीं यह हमारे शरीर के…