Hockey World Cup 2018 Champion Belgium: बेल्जियम ने पुरुष हॉकी विश्व कप 2018 के फाइनल मैच में नीदरलैंड को हरा दिया है. दोनों टीमों एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी. इसके बाद शूटआउट में बेल्जियम ने नीदरलैंड को 3-2 से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया.
भुवनेश्वर- ओडिशा के भुवनेश्वर में खेले गए पुरुष हॉकी विश्व कप 2018 में बेल्जियम ने नीदरलैंड को हराकर खिताब जीत लिया है. कलिंग स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में बेल्जियम ने नीदरलैंड को शूटआउट में 3-2 से हरा दिया. बेलिज्यम की टीम पहली बार हॉकी विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. बेलिज्यम ने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में 6-0 से मात दी थी. हॉकी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी. उसके बाद खेल अतिरिक्त समय में पहुंचा जिसमें बाजी बेल्जियम ने मारी.
गौरतलब है नीदरलैंड और बेल्जियम के बीच खेले गए इस फाइनल मैच में दोनों टीमों चारों क्वार्टर में एक दूसरे के खिलाफ कोई गोल नहीं कर सकीं. अंत तक ये निश्चित नहीं हो पा रहा था कि विश्व कप कौन टीम जीतेगी. नीदरलैंड ने शायद सोचा भी नहीं होगा कि बेल्जियम की टीम उन्हें जोरदार टक्कर देते हुए खिताब जीत लेगी. मैच अतिरिक्त समय में खेला गया जहां बेल्जियम ने शानदार खेल दिखाते हुए नीदरलैंड को हरा दिया.
And the Lions Roar! 🦁#BELvNED #IndiaKaGame #HWCFinal2018 #DilHockey pic.twitter.com/SDnKLrejv0
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 16, 2018
Champions of the World! 👏🙌@BELRedLions lift the amazing cup. What a moment!
Odisha #HWC2018 Bhubaneswar
📸FIH/@GettySport pic.twitter.com/MhheKCn1Kp— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) December 16, 2018
हॉकी विश्व कप 2018 के फाइनल मैच में बेलिज्यम के विनसेंट वनाश को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया. भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को बेस्ट सेलिब्रेशन का अवार्ड मिला. वहीं विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अर्थर वन डोरेन रहे. टूर्नामेंट में नीदरलैंड के गोलकीपर पिरमिन बलाक को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का खिताब मिला. इन सबके बावजूद गोल स्कोरर ऑफ द टूर्नामेंट बेलिज्यम के हैंड्रिक्स और ऑस्ट्रेलिया के बलाक गोवर्स को दिया गया.
बताते चले कि ओडिशा में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में भारत का सफर क्वार्टरफाइनल में थम गया था. भारत को क्वार्टरफाइनल में नीदलैंड के हाथों 2-1 के अंतर से मात झेलनी पड़ी थी. हालांकि लीग राउंड में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बिना कोई मैच गंवाए क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने का कारनामा किया था.
Hockey World Cup India vs Canada: कनाडा को 5-1 से पीट सीधे क्वॉर्टर फाइनल में टीम इंडिया