नई दिल्ली. हॉकी इंडिया (एचआई) ने 1 से 24 फरवरी तक होने वाली राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी शिविर के लिए 21 खिलाड़ियों का चयन किया. शिविर आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में लगाया जाएगा. ये शिविर इस साल अप्रैल में हॉगकांग में होने वाले युवा ओलंपिक गेम्स क्वालिफायर के लिए तैयारियों के लिए है. सबसे अहम बात ये है कि खिलाड़ी जिस मैदान पर अभ्यास करेंगी वह भारत का पहला 5 ए साइड हॉकी मैदान होगा. खिलाड़ी 24 फरवरी तक एक साथ अभ्यास करेंगे. हॉकी इंडिया के हाई परफॉर्मेस निदेशक डेविड जॉन ने कहा है कि यह युवा ओलंपिक खेल क्वालीफायर्स के लिए अभ्यास शिविर है. यह टूर्नामेंट फाइव ए साइड होगा, इसलिए हम 12 खिलाड़ियों का ही टीम में चयन करेंगे और चार स्टैंड बाई रखेंगे. बता दें कि ये राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी शिविर के लिए बुधवार को 21 खिलाड़ियों की घोषणा की गई थी.
शिविर में इन युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर हॉकी इंडिया की नजर रहेगी. इस चुनी गई खिलाड़ियों में खुशबू, बिच्छू देवी खरबीम , प्रियंका, सलीमा टेटे, उमरा, एंटिम, इशिका चौधरी, मंजू चौरसिया, बलजीत कौर, साधना सेंगर, जीवन किशोरी टोप्पो, प्राणंजली टोप्पो, चेतन राठी, प्रीति, संगीता कुमारी, दीपिका सोरेंग, मुमताज खान, लाल रिंडिकी, जानबाबी प्रधान, अमृतपाल कौर, रीत. इन चुनी गई युवा खिलाड़ियों की टीम में प्रीति अर चेतन राठी दिल्ली स्थित नेशनल हॉकी अकैडमी से हैं जबकि अन्य 19 खिलाड़ी जूनियर कोर ग्रुप का हिस्सा थीं. जूनियर महिला हॉकी शिविर के लिए चुनी गई युवा खिलाड़ी इस खास शिविर को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं.
India Open 2018: पीवी सिंधू और साइना नेहवाल क्वार्टर फाइनल में, किदांबी श्रीकांत हारे
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…