Shane warne Death नई दिल्ली। Shane warne Death ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न की मृत्यु ने पूरे खेल जगत को हिलाकर रख दिया है. शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया स्पिनर शेन वॉर्न ने थाईलैंड में आखिरी सांस ली. उनका निधन 52 साल की उम्र में हार्ट अटैक के चलते हुए. इस बात की पुष्टि सोमवार को […]
नई दिल्ली। Shane warne Death ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न की मृत्यु ने पूरे खेल जगत को हिलाकर रख दिया है. शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया स्पिनर शेन वॉर्न ने थाईलैंड में आखिरी सांस ली. उनका निधन 52 साल की उम्र में हार्ट अटैक के चलते हुए. इस बात की पुष्टि सोमवार को आई एटॉप्सी रिपोर्ट में हुआ है. इस बीच मौत से चंद घंटे पहले की कुछ सीसीटीवी फुटेज सामने आई हैं, और शेन वॉर्न ने अपने आखिरी वक्त में क्या किया उसका खुलासा हुआ है.
CCTV फुटेज के अनुसार शेन वॉर्न ने अपने मौत से चंद घंटे पहले मसाज करने वाली चार महिलाओं को रिजॉर्ड में बुलाया था. जिसमें से 2 महिलाएं उनके कमरे में जाती हुई दिख रही है, जबकि अन्य दो महिलाएं उनके दोस्त के कमरे में जाती हुई दिखाई दी. इसके बाद करीब 1 घंटे बाद सभी महिलाएं वहां से चली गई और 5:15 बजे शेन वॉर्न को पहली बार बेसुध हालत में देखा गया.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न का अंतिम संस्कार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा, इसमें करीब 1 लाख से ज़्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड शेन वॉर्न का पसंदीदा ग्राउंड माना जाता है, उन्होंने यहीं इंग्लैंड के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में हैट्रिक ली थी.
बता दें दुनियाभर में सबसे ज़्यादा विकेट लेने की लिस्ट में शेन वॉर्न दूसरे स्थान पर है.