नई दिल्ली. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच निदहास टी-20 ट्राई सीरीज का छठा और निर्णायक मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. बांग्लादेश ने ये मैच दो विकेट से जीतकर फाइनल में जगब बनाई अब फाइनल में उसकी भिड़ंत रविवार को भारत से होगी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांगलादेश की टीम ने ये मैच दो विकेट से अपने नाम किया. कुसल परेरा ने 61 और तिसारा परेरा ने 58 रन की पारी खेली. वहीं मैच के आखिरी ओवर में विवाद हो गया. बात यहां तक पहुंच गई कि बांग्लादेशी कप्तान शाकिब-अल-हसन ने अपनी टीम को वापस बुलाने की कोशिश की. दरअसल लगातार 2 बाउंसर गेंदों पर भी अपांयर द्वारा नो बॉल नहीं दिए जाने पर और विकेट गिरने से बांग्लादेश कप्तान खफा हो गए. उन्होंने मैच रुकवा दिया और अपनी टीम को वापस बुलाने की कोशिश की. मैच शुरू होने पर बांग्लादेश के मोहम्मदुल्लाह ने आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर छक्का जड़कर मैच जीत लिया.
मैच के अंतिम ओवर में भिड़े खिलाड़ी
मुकाबले का अंतिम ओवर काफी तनावपूर्ण रहा जब बांग्लादेश को जीत के लिए मात्र 12 रन चाहिए थे. उस समय मुस्ताफिजूर रहमान दूसरी गेंद पर रन आउट हो गए जिसके बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों और श्रीलंकाई फील्डरों मे झड़प हो गई. विवाद इतना अधिक हो गया कि दोनों अंपायरों को बीच बचाव करवाना पड़ा और इतना ही नहीं कप्तान शाकिब अल हसन ने अपने खिलाड़ियों को मैदान से वापिस आने का इशारा किया. आखिर में बीच बचाव के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज मैदान पर आए और महमूदुल्लाह ने चौका तथा छक्का लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई.
मैच में हुए विवाद पर तमीम ने कहा कि यह काफी इमोशनल मैच था. उनके अनुसार उनलोगों ने अंपायर का नो गेंद पर इशारा देते हुए देखा था. इसलिए उन्होंने शिकायत की. इसी कारण से इतना बड़ा ड्रामा हुआ. हालांकि तमीम इकबाल ने गलती मानते हुए कहा कि उनलोगों को सही व्यवहार करना चाहिए था. हालांकि अब विवाद खत्म हो चुका है. श्रीलंका के खिलाफ निदहास टी-20 ट्राई सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले बांग्लादेश को राहत की खबर मिली थी. श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले निर्णयक मुकाबले से पहले चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की नॉकआउट मैच में वापसी हुई थी.
Nidahas Trophy 2018: फाइनल मैच से पहले इस अंदाज में दिखे भारतीय टीम के खिलाड़ी
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…