Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Nidahas Trophy 2018: फाइनल मैच से पहले इस अंदाज में दिखे भारतीय टीम के खिलाड़ी

Nidahas Trophy 2018: फाइनल मैच से पहले इस अंदाज में दिखे भारतीय टीम के खिलाड़ी

टीम इंडिया इस समय श्रीलंका के दौरे पर है. जहां वो भारतीय टीम निदहास टी-20 ट्राई सीरीज खेल रही है. इस टूर्नामेंट में भारत के साथ श्रीलंका और बांग्लादेशी की टीमें भी शामिल हैं. भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुका है. जिसका फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा.

Advertisement
  • March 16, 2018 8:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. टीम इंडिया इस समय श्रीलंका के दौरे पर है. जहां भारतीय टीम निदहास टी-20 ट्राई सीरीज खेल रही है. इस टूर्नामेंट में भारत के साथ श्रीलंका और बांग्लादेशी की टीमें भी शामिल हैं. भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुका है. जिसका फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. इस बीच टीम इंडिया के खिलाड़ी रिलैक्स मूड में दिखे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में भारतीय क्रिकेटर्स जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने स्विमिंग पूल में खूब मस्ती भी की. भारतीय टीम फाइनल मैच से पहले थोड़ा रिलेक्स मूड में नजर आई. वीडियो में लगभग भारतीय टीम में एक साल बाद वापसी करने वाले सुरेश रैना, केएल राहुल समेत अन्य खिलाड़ी भी एक्सरसाइज करते दिखे. दो मिनट और 11 सेकेंड्स की इस वीडियो के आखिरी क्षणों में भारतीय क्रिकेटर्स स्विमिंग पूल में तैरते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें निदाहास ट्रॉफी टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला में आज एक दसरे के सामने हैं. दोनों में से जो टीम आज विजेता टीम बनेगी वो 18 मार्च को फाइनल में भारत से भिड़ेगी. श्रीलंका के खिलाफ निदहास टी-20 ट्राई सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले बांग्लादेश के लिए राहत की खबर आई थी. श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले निर्णयक मुकाबले से पहले चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की नॉकआउट मैच में वापसी हुई थी. जिससे बांग्लादेश टीम के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं.

VIDEO: आज ही के दिन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने लगाया था शतको का महाशतक, लेकिन भारत को मिली थी हार

लोकेश राहुल बनें विस्डन इंडिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, पत्रिका के कवर पेज पर महिला क्रिकेट टीम की भी फोटो

https://youtu.be/C1lBNpu3-50

Tags

Advertisement