IND vs SA 2nd T-20: यहां पर होगा मैच का फ्री प्रसारण, रोहित की सीरीज जीतने पर होगी निगाहें

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का पहला मैच भारत ने 8 विकेट से जीता था और अब कप्तान रोहित की निगाहें दूसरे मुकाबले पर होगी जिसको जीत कर ये इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगे। बाइलेट्रल सीरीज का है निर्णायक […]

Advertisement
IND vs SA 2nd T-20: यहां पर होगा मैच का फ्री प्रसारण, रोहित की सीरीज जीतने पर होगी निगाहें

SAURABH CHATURVEDI

  • October 2, 2022 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का पहला मैच भारत ने 8 विकेट से जीता था और अब कप्तान रोहित की निगाहें दूसरे मुकाबले पर होगी जिसको जीत कर ये इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगे।

बाइलेट्रल सीरीज का है निर्णायक मैच

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए बिल्कुल तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच यह मैच 2 अक्टूबर यानि आज खेला जाएगा। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे बाइलेट्रल सीरीज का ये एक निर्णायक मैच है। फिलहाल दोनों टीमों के खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं जिससे ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

यहां पर देख सकते हैं फ्री मुकाबला

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये मुकाबला गुवाहाटी क बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा, अगर आप इस मुकाबले को फ्री में देखना चाहते हैं तो बता दें कि डी डी स्पोर्ट्स पर इस बाइलेट्रल सीरीज के सभी मैचों का फ्री प्रसारण हो रहा है। जहां पर आप देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों में कई भाषाओं में इस मुकाबले का प्रसारण होगा।

भारत का सीरीज में 1-0 से अजेय बढ़त

16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के पहले भारतीय टीम अपनी अंतिम परीक्षा दे रही है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात देने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत से टी-20 श्रृंखला का आगाज किया है। फिलहाल भारत ने इस पर 1-0 से अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए टीम गुवाहाटी पहुंच चुकी है।

IND vs SA: गुवाहाटी के बरसापारा में खेला जाएगा दूसरा टी-20, जानिए इस मैदान पर भारत के रिकॉर्ड

Tags

Advertisement