IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ ये होंगे भारत के सलामी जोड़ीदार, कीवी बॉलर्स को करेंगे तहस-नहस

नई दिल्ली। कल से न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में टी-20 सीरीज का आगाज होने वाला है। तीन मैचों की इस श्रृंखला की कप्तानी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के कधों पर होगी। वर्ल्ड कप में भारत की सलामी जोड़ी के साथ काफी समस्या थी, जिसका खामियाजा ट्रॉफी गंवा कर चुकाना पड़ा। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन सलामी […]

Advertisement
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ ये होंगे भारत के सलामी जोड़ीदार, कीवी बॉलर्स को करेंगे तहस-नहस

SAURABH CHATURVEDI

  • November 17, 2022 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कल से न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में टी-20 सीरीज का आगाज होने वाला है। तीन मैचों की इस श्रृंखला की कप्तानी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के कधों पर होगी। वर्ल्ड कप में भारत की सलामी जोड़ी के साथ काफी समस्या थी, जिसका खामियाजा ट्रॉफी गंवा कर चुकाना पड़ा। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन सलामी जोड़ी को मौका देना कप्तान हार्दिक के लिए बड़ी चुनौती होगी।

भारतीय टीम के पास हैं कई स्टार प्लेयर

बता दें कि न्यूजीलैंड गई भारतीय दल में कई ऐसे स्टार प्लेयर हैं जो भारत के लिए ताबड़तोड़ पारी का आगाज कर सकते हैं। इन स्टार खिलाड़ियों में शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन और ऋषभ पंत का नाम शामिल हैं। जो भारत को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाने का दम रखते हैं। अगर बात इस मैच में भारतीय पारी के आगाज करने की बात करें तो हार्दिक शुभमन गिल औऱ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दे सकते हैं।

ये दोनो देंगे भारत को मजबूत शुरुआत

अगर बात शुभमन गिल औऱ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की करें तो दोनों ही खिलाड़ी ताबड़तोड़ शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं। गिल दाएं हाथ के तो पंत बांए हाथ के बल्लेबाज हैं। ऐसे में टीम को राइट एंड लेफ्ट हैंड का कॉम्बिनेशन भी मिल जाएगा।

वेलिंगटन क्रिकेट ग्राउंड पर होगा मैच

न्यूजीलैंड दौरे का पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला 18 नवंबर को वेलिंगटन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। ये एक हाई स्कोरिंग मैदान है, जिसपर काफी छक्के लगते हैं। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 12.00 बजे होगी। वहीं टॉस के लिए सिक्का ठीक आधे घंटे पहले यानी 11.30 बजे उछाला जाएगा।

IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखिए पूरी लिस्ट

IPL 2023: आईपीएल टीमों ने खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को किया रिलीज, जानिए पूरी लिस्ट

Advertisement