Advertisement

HBD Suryakumar Yadav: इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली गेंद पर ही जड़ा था छक्का, अब वर्ल्ड कप में मचाएंगे धमाल

नई दिल्ली। भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। ये खिलाड़ी बल्लेबाजी करते हुए गेंद को फील्ड में किसी भी दिशा में भेज सकता है। सूर्यकुमार ने अपने डेब्यू टी-20 इंटरनेशनल मैच की पहली गेंद पर ही एक गगनचुंबी छक्का जड़ा था। इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड […]

Advertisement
HBD Suryakumar Yadav: इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली गेंद पर ही जड़ा था छक्का, अब वर्ल्ड कप में मचाएंगे धमाल
  • September 14, 2022 11:11 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। ये खिलाड़ी बल्लेबाजी करते हुए गेंद को फील्ड में किसी भी दिशा में भेज सकता है। सूर्यकुमार ने अपने डेब्यू टी-20 इंटरनेशनल मैच की पहली गेंद पर ही एक गगनचुंबी छक्का जड़ा था। इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

डेब्यू मैच में नहीं मिला था मौका

स्टार बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव ने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में किया था, लेकिन उनको उस मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, इस मुकाबले में ईशान किशन का भी टीम डेब्यू हुआ था औऱ उन्होंने 32 गेंदों पर 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया था। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया इस मैच को 7 विकेट से जीती थी।

जोफ्रा आर्चर को लगाया था छक्का

सू्र्यकुमार को इसी सीरीज के चौथे मुकाबले में नंबर 3 पर बैटिंग करने का मौका मिला। रोहित के जल्दी आउट होने की वजह से सूर्यकुमार को चौथे ओवर में ही क्रीज पर उतरना पड़ा। मैदान पर आते ही उन्होंने दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद पर फाइन लेग की दिशा में गगनचुंबी छक्का जड़ दिया।

सू्र्यकुमार बने थे मैन ऑफ द मैच

सू्र्यकुमार इसी के साथ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट का बेहतरीन आगाज किया और 31 गेंदों पर 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी के लिए उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकासन पर 185 रन बनाए जवाब में इंग्लिश टीम 177 रन ही बना पाई।

T-20 WC: पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ये 5 भारतीय खिलाड़ी, अचानक मिला मौका

Shahid Afridi: शाहिद अफरीदी ने विराट पर दिया ये बड़ा बयान, कहा- ‘ संन्यास का ऐलान……’

Advertisement