नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। यहां पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा चुकी है और अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज सीरीज खेली जानी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत वनडे सीरीज 2-1 से गंवा चुकी है, जिसकी एक बड़ी वजह सलामी बल्लेबाजों का नहीं चलना […]
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। यहां पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा चुकी है और अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज सीरीज खेली जानी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत वनडे सीरीज 2-1 से गंवा चुकी है, जिसकी एक बड़ी वजह सलामी बल्लेबाजों का नहीं चलना भी है। ऐसे में टीम इंडिया के एक पूर्व दिग्गज ने बड़ा बयान दिया है।
पिछले टूर्नामेंट और सीरीज से भारत के सलामी जोड़ीदार शिखर धवन और रोहित शर्मा अपने नाम के अनुरूप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। जिसपर टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने दो युवा बल्लेबाजों को ये जिम्मेदारी सौंपने की मांग की है।
बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी क्रिकेट दुनिया के सबसे बेहतरीन जोड़ियों में से एक हैं। हालांकि बीते कुछ समय से ये दोनों अपने नाम के अनुरुप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। अगर हालिया सीरीज की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ भी ये दोनों फ्लॉप साबित हुए, अगल वर्ल्ड कप 2023 भारतीय सरजमी पर होने वाला है, ऐसे में सबा करीम ने दो युवा बल्लेबाजों को भारतीय बल्लेबाजी पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी सौंपने की मांग की है।
गौरतलब है कि जब टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपना तीसरा और सीरीज का आखिरी मैच खेल रहा था, तब पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने कहा कि, ‘ अब रोहित शर्मा और शिखर धवन को आगे बढ़ने का समय आ गया है, ईशान ने जिस तरह से बैटिंग की है, ऐसे में अब युवा बल्लेबाजों को मौका देने की जरूरत है। शुभमन गिल भी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। ‘