Advertisement

वह हकदार… गौतम गंभीर ने कही बड़ी बात, हार्दिक को कप्तान क्यों नहीं बनाया खुला राज!

वह हकदार... गौतम गंभीर ने कही बड़ी बात, हार्दिक को कप्तान क्यों नहीं बनाया खुला राज! He deserves... Gautam Gambhir said a big thing, why Hardik was not made the captain is an open secret!

Advertisement
वह हकदार… गौतम गंभीर ने कही बड़ी बात, हार्दिक को कप्तान क्यों नहीं बनाया खुला राज!
  • July 22, 2024 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से बातचीत की. मीडिया के मुताबिक बताया गया है कि गौतम गंभीर कुछ सवालों का जवाब दे रहे हैं. हार्दिक पंड्या से बतौर कप्तान मुलाकात के बाद कई सवालों के जवाब मिले.

हार्दिक को कप्तान न बनाने की वजह

सूर्या की कप्तानी पर अजीत अगरकर ने कहा, “वह एक योग्य उम्मीदवार हैं. वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. हार्दिक अभी भी हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. हम चाहते हैं कि वह हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनें. फिटनेस एक महत्वपूर्ण कारक है जो उसके लिए महत्वपूर्ण है।” “फिटनेस एक स्पष्ट चुनौती है और हम चाहते हैं कि हर समय कोई न कोई मौजूद रहे।”

सूर्या कुमार वनडे टीम में नहीं

गौतम गंभीर बोले, “हां, जडेजा, रोहित, और विराट के संन्यास के साथ हम टी20 में बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं. 3 अलग-अलग फॉर्मेट के लिए 3 अलग-अलग टीमें रखने का कोई मतलब नहीं है.” आगे कहा, “अगरकर ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट खेल सकता है तो उसे शामिल किया जाएगा. सूर्यकुमार यादव वनडे में नहीं. केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई। सूर्या अब तक टी20 खिलाड़ी हैं।”

Also read…

e-Challan Scam: फोन में ये ऐप इंस्टॉल होते ही e-चालान के नाम पर लोगों से हो रही ठगी, कहीं आप तो नहीं बन रहे शिकार?

Advertisement