Inkhabar logo
Google News
Olympic 2024:पेरिस में मनाई गई ओलंपिक की रंगीन शाम, बारिश की बूंदों के बीच लहराता दिखा तिरंगा, तस्वीरों में देखिए झलक

Olympic 2024:पेरिस में मनाई गई ओलंपिक की रंगीन शाम, बारिश की बूंदों के बीच लहराता दिखा तिरंगा, तस्वीरों में देखिए झलक

नई दिल्ली: पेरिस में शुक्रवार, 26 जुलाई को ओलंपिक 2024 का भव्य उद्घाटन हुआ । हालांकि, भारत ने अपने अभियान की शुरुआत एक दिन पहले यानी 25 जुलाई से ही कर दी थी। पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में तिरंगे से सराबोर नजर आया पेरिस।

Olympic opening ceremony

पेरिस में हुई ओलंपिक की ग्रैंड ओपनिंग, इस भव्य समारोह में 100 नावों पर लगभग 10,000 एथलीट्स सीन नदी पर से गुजरे। एथलीट्स को पेरिस के खास स्पॉट्स पर से भी ले जाया गया जैसे नोट्रे डेम, पोंट डेस आर्ट्स, पोंट न्यूफ। इस फ्लोटिंग परेड की शुरुआत जार्डिन डेस प्लांटेस के बगल में ऑस्टर्लिट्ज पुल से शुरू होकर ट्रोकेडरो पर समाप्त हुई थी।

 

Olympic opening ceremony

ओपनिंग सेरेमनी में पीवी सिंधु और टेबल टेनिस किंग अचंत शरत कमल ने भारत की अगुवाई की थी। पीवी सिंधु इसबार अपना पांचवां ओलंपिक खेलने जा रही है।

Olympic opening ceremony

भारत से पेरिस ओलंपिक के लिए 117 खिलाड़ियों का दल  भेजा गया है। इनमें 70 पुरुष खिलाड़ी तथा 47 महिला खिलाड़ी शामिल है। ओपनिंग सेरेमनी में पुरुष खिलाड़ियों ने कुर्ता बंडी सेट पहना हुआ था तो वहीं सभी महिलाओं ने तिरंगा दर्शाती साड़ियां पहनी हुई थी।

 

Olympic opening ceremony

पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत लेडी गागा की परफॉर्मेंस से हुई थी। उन्होंने अपने स्टाइल में खिलाड़ियों का स्वागत किया था

 

Olympic opening ceremony

पेरिस की सीन नदी पर छह किलोमीटर की परेड ऑफ नेशंस हुई। फ्लोटिंग परेड की शुरुआत जार्डिन डेस प्लांटेस के बगल में ऑस्टर्लिट्ज पुल से शुरू हुई और ट्रोकेडरो पर समाप्त हुई।

 

Olympic opening ceremony

ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में अंबानी परिवार भी शामिल हुआ था। यहां रिलायंस इंडस्ट्रीज के ओनर मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी के साथ पहुंचे थे।

Also Read…

सस्ती और अच्छी आर्टिफिशियल ज्वेलरी लेनी है तो दिल्ली की इन फेमस मार्केट में जरूर जाएं

Tags

IN KHABARParis Olmypics 2024Paris Olympic 2024 newsParis OlympicsParis Olympics 2024 27 July Schedule
विज्ञापन