Advertisement
  • होम
  • खेल
  • खाली हाथ लौटी मोहम्मद शमी से मुलाकात करने गई हसीन जहां, कहा- शमी की मां ने दी कोर्ट की धमकी

खाली हाथ लौटी मोहम्मद शमी से मुलाकात करने गई हसीन जहां, कहा- शमी की मां ने दी कोर्ट की धमकी

बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई यानी एसीयू तेज गेंदबाज को उनकी पत्नी द्वारा लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों से दोषमुक्त करार दे दिया और इसके बाद बोर्ड ने उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को मंजूरी दे दी.

Advertisement
मोहम्मद शमी
  • March 27, 2018 7:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अब एक नया आरोप शमी और उनके परिवार पर लगा दिया है. 27 मार्च मंगलवार को हसीन अपनी बेटी के साथ शमी से मिलने रवाना हुई है लेकिन अब शाम होते होते उन्होंने इंडिया न्यूज से कहा कि वह शमी से नहीं मिल पाई. इसके साथ ही उन्होंने शमी की मां पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनकी मुलाकात शमी से नहीं होने दी ना ही उनकी बात शमी से करवाई. इसके साथ ही उन्होंने धमकी भी दी कि वह उन्हें अब कोर्ट में ही दिखेंगी.

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर गंभीर आरोप लगाने के बाद उनकी पत्नी हसीन जहां अब थोड़ी नरम होती दिख रही है. शमी के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद वह उनसे मिलना चाहती है. हालांकि हसीन ने साफ कर दिया है कि उनकी बेटी अपने पिता से मिलना चाहती है. यही नहीं उन्होंने ये भी बोला कि दुर्घटना से पहले ही उनकी बेटी उनसे मिलने की जिद्द कर रही थी. अपने पति पर गंभीर लगाने के बाद भी हसीन का अब कहना है कि शमी अब इस मामले कानूनी तौर पर सुलझाना चाहते है लेकिन अगर शमी सबके सामने मुझसे माफी मांग लेते है तो मैं उन्हें माफ करने को तैयार है. और सब कुछ भूलने को तैयार है.

बता दें कि देहरादून से दिल्ली मैच प्रैक्टिस करने जाते समय मोहम्मद शमी के सिर और हाथ में चोट आई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्हें पांच टांके लगे हैं. फिलहाल वह देहरादून में हैं और स्वास्थय लाभ ले रहे हैं. इस चोट के बाद देखना यह होगा कि वह आईपीएल के शुरुआती मैचों के लिए फिट हो पाएंगे नहीं. शमी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा हैं. फिलहाल शमी की हालत खतरे से बाहर है. इससे पहले शमी को पत्नी हसीन जहां से विवाद के मामले में बीसीसीआई से क्लीन चिट मिल गई थी. उनका कांन्ट्रैक्ट फिर से बहाल कर दिया गया है और वे अब आईपीएल के लिए भी उपलब्ध हो गए हैं. अपनी पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच बीसीसीआई से मिली क्लीन चिट के बाद भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन था कि वह अपनी बेगुनाही साबित कर लेंगे.

OMG: अब ऑस्ट्रेलिया टीम में पड़ी फूट, ‘साथी खिलाड़ी ही डेविड वॉर्नर को होटल से बाहर निकालने पर अड़े’

VIDEO: मैदान पर फिर हुआ दर्दनाक हादसा, सीने पर गेंद लगने के बाद फुटबॉलर की मौत

Tags

Advertisement