नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हासिम आमला ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. अब हाशिम आमला साउथ अफ्रीका के लिए किसी भी फॉरमेट में नहीं खेलेंगे. हाशिम आमला ने साल 2004 में भारत के खिलाफ दिल्ली में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया. अपने पदार्पण टेस्ट में आमला ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 24 रन बनाएओ वहीं दूसरी पारी में वह 2 रन बनाकर आउट हुए. हाशिम आमला का शुमार दक्षिण अफ्रीका के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाजों में किया जाता है. उनके रिटायर होने के बाद साउथ अफ्रीका को उनकी जगह भरने में काफी वक्त लगेगा. आमला ने साउथ अफ्रीका के लिए 15 साल तक क्रिकेट खेला.
हाशिम आमला ने अपने टेस्ट करियर में 124 मैच खेले जिनमें 215 पारियों बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 9282 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 28 शतक और 41 अर्धशतक लगाए. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 311 रन नबाद रहा है. साउथ अफ्रीका की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में हाशिम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं उनसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट में रन जैक्स कैलिस ने 13289 बनाए हैं. वह साउथ अफ्रीकी का तरफ से टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं.
हाशिम आमला ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 9 मार्च 2008 को बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में की. अपने पहले ही एकदिवसीय मैच में हाशिल आमला ने नाबाद 9 रन बनाए. आमला दक्षिण अफ्रीका के वनडे में सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे, आमला ने वनडे क्रिकेट में अपना अलग ही कीर्तिमान स्थापित किया.
हाशिल आमला के नाम वनडे में सबसे तेज 2000, 3000, 4000, 5000, 6000 और 7000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड है. हाशिम आमला ने साउथ अफ्रीका के लिए 181 मैचों की 178 पारियों में 8113 रन बनाए हैं जिनमें उसके 27 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं. वह साउथ अफ्रीका की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. वनडे में उनसे ज्यादा रन जैक्स कैलिस 11579 और एबी डिवीलियर्स ने 9577 रन बनाए हैं.
हाशिल आमला ने अपने करिया का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 13 जनवरी 2009 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेला. अपने इस डेब्यू मैच में आमला ने 26 रन बनाए. उन्होंने 44 टी20 इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया जिनमें आमला ने 1277 रन बनाए. टी20 क्रिकेट में आमला ने के नाम 8 अर्धशतक दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनका सर्वोच्च स्कोर 97 रन नाबाद रहा.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…