IPL 2022 मुबई। आईपीएल 2022 में आरसीबी के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया है. हसरंगा ने शुक्रवार शाम बैंगलोर और पंजाब के बीच खेले जा रहे है मैच में चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके साथ ही हसरंगा के इस सीजन में 23 विकेट हो चुके […]
मुबई। आईपीएल 2022 में आरसीबी के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया है. हसरंगा ने शुक्रवार शाम बैंगलोर और पंजाब के बीच खेले जा रहे है मैच में चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके साथ ही हसरंगा के इस सीजन में 23 विकेट हो चुके है। इससे पहले राजस्थान के गेंदबाज युजवेंद्र चहल सबसे उपर चल रहे थे लेकिन हसरंगा ने इनके हाथ से पर्पल कैप छीन ली है। लेकिन पर्पल में कैप की दौड़ में दोंनो के बीच में जंग जारी रहेगी।
IPL के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल विकेट लेने के मामले में टॉप पर बरकरार थे। पर्पल कैप चहल के पास थी। हालांकि RCB के श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा पर्पल कैप की दौड़ में चहल के काफी करीब चल रहे थे। वो केवल दो ही विकेट पीछे चल रहे थे लेकिन उन्होंने हसरंगा ने दो विकेट निकालकर ये मुकाम हासिल कर चहल को पीछे छोड़ दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वानिंदु ने इस लीग में अब तक 13 मैचों में 14.65 की औसत के साथ 23 विकेट लिए हैं. इनकी बॉलिंग इकनॉमी 7.48 रही है. राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल भी इस सीजन में 23 विकेट ले चुके हैं. राजस्थान के अगले मुकाबले में यह पर्पल कैप फिर से उन्हीं के पास जा सकती है. हालांकि, पर्पल कैप की दौड़ में कुलदीप यादव , कगिसो रबाडा और हर्षल पटेल भी शामिल हैं.
1 वानिंदु हसरंगा 13 23 14.65 7.48
2 युजवेंद्र चहल 12 23 15.73 7.54
3 कगिसो रबाडा 11 21 16.38 8.39
4 हर्षल पटेल 12 18 19.44 7.72
5 कुलदीप यादव 12 18 20.66 8.71
यब भी पढ़े-
एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा