Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Hasan Ali Shamia Arzoo Wedding: पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली भारतीय मूल की शामिया आरजू से करेंगे निकाह, ये पाक खिलाड़ी भी कर चुके हैं इंडियन गर्ल्स के साथ शादी

Hasan Ali Shamia Arzoo Wedding: पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली भारतीय मूल की शामिया आरजू से करेंगे निकाह, ये पाक खिलाड़ी भी कर चुके हैं इंडियन गर्ल्स के साथ शादी

Hasan Ali Shamia Arzoo Wedding: पाकिस्तान के जाने-माने फास्ट बॉलर हसन अली भारतीय मूल की लड़के साथ निकाह करेंगे. इस बात की जानकारी खुद हसन अली ने दी है. अपने गृह नगर गुजरांवाल में पत्रकारों से बात करते हुए हसन अली ने कहा कि वह 20 अगस्त को दुबई में भारतीय मूल की लड़की शामिया आरजू से शादी करेंगे. शामिया आरजू हरियाणा के मेवात की रहने वाली हैं और उनके परिजन दिल्ली में रहते हैं. शामिया दुबई में प्लाइट इंजीनियर हैं और वह वहीं पर रहती हैं. शामिया और हसन एकदूसरे को काफी दिनों से जानते हैं. शादी के बाद शामिया और हसन गुजरांवाला में रहेंगे. हसन अली पाकिस्तान के चौथे क्रिकेटर है जो भारत की लड़की से शादी करेंगे. साल 2010 में पाकिस्तान के कप्तान रहे शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की थी.

Advertisement
Hasan Ali Shamia Arzoo Wedding
  • August 2, 2019 11:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. पाकिस्तान के फॉस्ट बॉलर हसन अली ने भारतीय मूल की लड़की से शादी करने को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए 2 अगस्त को कहा कि वह आगामी 20 अगस्त को दुबई में शामिया आरजू से निकाह करेंगे. हरियाणा के मेवात की रहने वाली शामिया दुबई में रहती हैं और अमीरात एयरलाइंस में फ्लाइट इंजीनियर हैं. जबकि शामिया के परिजन दिल्ली में रहते हैं जो मूल रूप से हरियाणा मेवात के रहने वाले हैं. हसन अली चौथे पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं जो भारतीय मूल की लड़की से शादी करने जा रहे हैं.

अपने होम टाउन गुजरांवाला में पत्रकारों से बात करते हुए हसन अली ने कहा कि हमारे परिवार ये शादी सादे समारोह में करना चाहते थे लेकिन अब ये खबर मीडिया में आ गई है तो इसे मैंने आधिकारिक करने का फैसला किया. ताकि मेरी शादी को लेकर कोई अटकलबाजी न हो. हसन अली के मुताबिक शादी के बाद शामिया गजरांवाला में रहेंगी. हसन ने आगे कहा कि हमारा निकाह 20 अगस्त को होगा जिसके तीन महीने बाद विदाई होगी. शादी के बाद हम दोनों गुजरांवाला में रहेंगे. आइए हम आपको बताते हैं कितने पाकिस्तान क्रिकेटर्स ने भारत की लड़कियों से निकाह किया है.

1- जहीर अब्बास और रीता लूथरा

जहीर अब्बास का नाम पाकिस्तान क्रिकेट में बड़े ही सम्मान के साथ लिया जाता है. उनका शुमार आज भी पाकिस्तान के सबसे शानदार बल्लेबाजों में किया जाता है. भारत की रीता लूथरा और जहीर अब्बास की मुलाकात ब्रिटेन में एक मैच के दौरान हुई. उसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ी और प्यार हो गया. इसके बाद 1980 में जहीर और रीता ने निकाह कर लिया. इन दिनों रीता लूथरा और जहीर अब्बास कराची में रहते हैं. जहीर अब्बास भारत की लड़की के साथ शादी करने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं.

2- मोहसिन खान और रीना रॉय

मोहसिन खान भी पाकिस्तान के बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं. मोहसिन बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय से दिल लगा बैठे. रीना रॉय और मोहसिन खान ने साल 1983 में निकाह कर लिया. रीन से शादी करने के बाद मोहसिन खान ने भी कुछ बॉलीवुड फिल्म में एक्टिंग की. दुर्भाग्य ये रहा कि मोहसिन और रीना की शादी लंबे समय तक नही चल सकी. बाद इन दोनों एक दूसरे को तलाक दे दिया.

3- शोएब मलिक और शानिया मिर्जा

शोएब मलिक पाकिस्तान के तीसरे ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने भारतीय मूल की लड़की से शादी की. शोएब मलिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. शोएब और सानिया साल 2010 में हैदराबाद के ताज कृष्णा होटल शादी की. सानिया मिर्जा भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी हैं. शोएब और सानिया शादी के बाद से खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

हसन अली और शामिया आरजू

पाकिस्तान फास्ट बॉलर हसन अली अब चौथे पाकिस्तानी क्रिकेटर बनेंगे जो भारतीय मूल की लड़की से शादी करेंगे. हसन अली का पाकिस्तान टीम में मौजूदा समय में अहम स्थान है. हसन अली ने पाकिस्तान के लिए 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 31 विकेट हासिल किए हैं. वहीं 53 वनडे मैचों में 82 विकेट हासिल किए हैं. वहीं 30 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 35 विकेट झटके हैं.

Andre Russell Ruled Out T20 Series: भारत के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को बड़ा झटका, ऑलराउंडर आंद्रे रसेल चोट के चलते दो मैचों के लिए टीम से बाहर

England Vs Australia Ashes Series 2019: फ्रेड्रिक स्पोफोर्थ ऑस्ट्रेलिया का वो ‘दानव बॉलर’ जिसने एशेज सीरीज को जन्म दिया

https://youtu.be/Q8xnFy6qYJE

Tags

Advertisement