हसन अली: अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आना चाहता तो हम उनके बिना खेलेंगे

नई दिल्ली: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने भारतीय खिलाड़ी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि भारत को अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए आना चाहिए और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो मेजबान टीम उनके बिना ही टूर्नामेंट आयोजित करेगी.

Advertisement
हसन अली: अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आना चाहता तो हम उनके बिना खेलेंगे

Deonandan Mandal

  • July 21, 2024 9:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने भारतीय खिलाड़ी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि भारत को अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए आना चाहिए और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो मेजबान टीम उनके बिना ही टूर्नामेंट आयोजित करेगी.

हसन अली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर हम खेलने के लिए भारत जा रहे हैं तो उन्हें पाकिस्तान भी आना चाहिए. कई बार लोगों ने कहा है कि खेल को राजनीति से दूर रहना चाहिए, लेकिन अगर दूसरे नजरिए से देखें तो कई भारतीय खिलाड़ी इंटरव्यू के दौरान कह चुके हैं कि वे पाकिस्तान में खेलना चाहते हैं. तो इसका मतलब यह नहीं है कि भारतीय टीम यहां आना नहीं चाहती, वे निश्चित रूप से आना चाहते हैं.

हसन अली ने आगे कहा कि जैसा कि हमारे (पीसीबी) अध्यक्ष ने इसके बारे में पहले ही कहा है कि अगर पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी होने जा रही है तो यह निश्चित रूप से पाकिस्तान में ही होगी. अगर भारत नहीं आना चाहता तो हम उनके बिना ही चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे. पाकिस्तान में क्रिकेट खेला जाना चाहिए और अगर इसमें भारत शामिल नहीं होना चाहते है तो इसका मतलब यह नहीं है कि क्रिकेट खत्म हो गया है. भारत के अलावा भी कई टीमें हैं.

भारत ने 2005/06 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है और दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण 2012/13 के बाद से दोनों टीमों ने कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है. वहीं पूर्व पीसीबी प्रमुख खालिद महमूद ने हाल ही में स्वीकार किया था कि भारत के पाकिस्तान में मैच खेलने की संभावना कम है.

ये भी पढ़ें-Kanvad Yatra : रामदेव को दिक्कत नहीं तो रहमान को क्यों?, CM योगी के समर्थन उतरे में बाबा रामदेव

Advertisement