मेक्सको. भारत की निशानेबाज मनु भाकर ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में केवल 16 साल की उम्र में गोल्ड मेडल जीतकर अपना नाम इतिहास के पन्नों मेंदर्ज करवा लिया. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड अपने नाम किया. इसी के साथ मनु भारत की सबसे युवा गोल्ड मेडलिस्ट बन गई है, वहीं पूरी दुनिया में वह तीसरी सबसे युवा निशानेबाज बनी. मेक्सिको के गुआदालाजारा में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जबकि रवि कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया.
मनु ने मेजबान देश की अलेजांद्रा जावाला को पछाड़ा जो दो बार की विश्व कप फाइनल्स की विजेता हैं. उन्होंने 24 शॉट के फाइनल के अंतिम शॉट में 10.8 अंक का स्कोर बनाया जिससे उनका कुल स्कोर 237.5 रहा. जावाला ने 237.1 अंक बनाए, जबकि फ्रांस की सेलिन गोबरविले ने 217 के स्कोर से ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया. भारत की यशस्विनी सिंह देशवाल मेडल से चूक गईं और 196.1 अंक लेकर चौथे स्थान पर रहीं.
फाइनल में मनु और ओम की जोड़ी ने 476.1 अंक से पहला स्थान हासिल किया. महिमा और शहजर चौथे स्थान पर रहे. महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में भारत की सीमा तोमर क्वालीफाइंग में 111 अंक से 15वें स्थान पर रहीं. श्रेयसी सिंह ने 106 अंक जुटाये जिससे वह 22वें जबकि शगुन चौधरी 101 अंक से 26वें स्थान पर रहीं. भारत ने अब तक प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण और चार कांस्य से कुल सात पदक अपने नाम कर लिये हैं और वह शीर्ष पर बना हुआ है.
ग्यारहवीं कक्षा की छात्र मनु ने हाल में 2018 ब्यूनस आयर्स युवा ओलंपिक खेलों के लिए कोटा स्थान हासिल किया था, उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर सत्र के पहले विश्व कप में भारत का शानदार जारी रखा. पदक जीतने के बाद मनु ने कहा, ‘मैं यह स्वर्ण पदक जीतकर बहुत खुश हूं क्योंकि यह मेरा पहला विश्व कप पदक है. मैं आगामी प्रतियोगिताओं में इससे बेहतर करने का प्रयास करूंगी.’
ओम प्रकाश मिथरवाल के साथ इस युवा भारतीय ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक हासिल किया. उन्होंने कल महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था जिससे सीनियर विश्व कप में उनका पदार्पण यादगार रहा. ग्यारहवीं कक्षा की छात्र भारत के लिये सबसे कम उम्र में सीनियर विश्व कप स्वर्ण पदक जीतने वाली निशानेबाज हो सकती है लेकिन भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ इसकी पुष्टि नहीं कर सका.
India Vs Sri Lanka, 1st T20 Match Live Cricket Score: श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
अब झलका अजिंक्य रहाणे का दर्द, बोले- साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीत सकते थे
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…