नई दिल्लीः प्रो रेसलिंग लीग सीजन के दूसरे दिन के पांचवें बॉउट में हरियाणा हैमर्स के युवा पहलवान हरफूल ने एक रोमांचक मुकाबले में वीर मराठा के अमित धनकड़ को हरा दिया. मैच की शुरूआत में अमित धनकड़ ने हरफूल को चित्त करते हुए दो प्वाइंट जुटाए. इसके बाद हरफूल ने धनकड़ को मैट से बाहर करते हुए स्कोर को 2-1 कर दिया. इसके बाद धनकड़ ने भी हरफूल को मैट से बाहर करके स्कोर 3-1 कर दिया. इस तरह पहला हॉफ 3-1 से वीर मराठा के अमित धनकड़ के नाम रहा.
दूसरे हॉफ में हरफूल ने वापसी करते हुए दो अंक जुटाए और स्कोर को 3-3 से बराबरी पर ला दिया. बॉउट के आखिरी मिनट में अमित धनकड़ ने दो अंक जुटाए. तुरंत ही हरफूल ने जवाबी कार्यवाही करते हुए मुकाबले को 5-5 से बराबरी पर ला दिया. आखिरी सीटी बजने तक स्कोर यही रहा. लेकिन मैच के निर्णायकों ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखने और आखिरी अंक जुटाने के कारण हरफूल को विजेता घोषित किया. यह मैच प्रो रेसलिंग लीग के सीजन-3 का अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला रहा.
इससे पहले कल हुए प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3 के उद्घाटन मुकाबले में मुंबई महारथी ने दिल्ली सुल्तांस को आसानी से 5-2 से हरा दिया. मुंबई की कप्तान और रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने पहले टॉस और फिर मैच में सूझ-बूझ का परिचय देते हुए दिल्ली सुल्तांस के पहलवानों को कोई मौका ही नहीं दिया. साक्षी ने खुद बेहतरीन करते हुए अपने प्रतिद्वंदी को पहलवान को सिर्फ चार मिनट में ही धूल चटा दी. प्रो रेसलिंग लीग भारतीय कुश्ती संघ और प्रो स्पोर्टीफाइ की एक पहल है, जिसमें सुशील कुमार, साक्षी मलिक, रामोनोव, रहीमी, फोगाट बहनों जैसे देश-विदेश के 56 नामी गिरामी पहलवान भाग ले रहे हैं.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…