खेल

हैरी ब्रूक बने टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज, सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी

नई दिल्ली : इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 323 रनों की बड़ी जीत में उन्होंने अपना आठवां टेस्ट शतक जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इसके साथ ही ब्रूक ने आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। साल 2024 के अंत तक उन्होंने 898 प्वाइंट्स के साथ नंबर 1 स्थान अपने नाम किया है, जो उनके शानदार फॉर्म को दर्शाता है।

 

आईसीसी ऑलटाइम रैंकिंग में कई दिग्गज पीछे

 

हैरी ब्रूक ने आईसीसी ऑलटाइम टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में भी बड़ा प्रभाव छोड़ा है। 898 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ वह 34वें स्थान पर हैं और एंडी फ्लॉवर (895), स्टीव वॉ (895), राहुल द्रविड़ (892), महेला जयवर्धने (883) और ग्रेग चैपल (883) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।

 

सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंचे ब्रूक

 

हैरी ब्रूक ने 10 दिसंबर 2024 को न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सचिन तेंदुलकर के 898 रेटिंग प्वाइंट्स की बराबरी कर ली। सचिन ने यह प्वाइंट्स 25 फरवरी 2002 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हासिल किए थे। दोनों खिलाड़ी अब आईसीसी ऑलटाइम रैंकिंग में संयुक्त रूप से 34वें स्थान पर हैं।

 

विराट कोहली अभी भी काफी आगे

 

आईसीसी की ऑलटाइम टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में विराट कोहली 937 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ 11वें स्थान पर हैं। कोहली ने यह प्वाइंट्स 22 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद हासिल किए थे। ब्रूक के लिए विराट के इस मुकाम तक पहुंचना अभी भी एक लंबा सफर है।

 

डॉन ब्रैडमैन अब भी शीर्ष पर

 

ऑलटाइम टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में डॉन ब्रैडमैन 961 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। उन्होंने यह प्वाइंट्स 10 फरवरी 1948 को भारत के खिलाफ हासिल किए थे। ब्रैडमैन का यह रिकॉर्ड अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है।

 

हैरी ब्रूक का टेस्ट करियर

 

25 वर्षीय हैरी ब्रूक विदेशी पिचों पर अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। उनका विदेशी धरती पर टेस्ट औसत 89.35 है, जबकि घरेलू पिचों पर यह 38.05 है। उन्होंने अब तक 23 टेस्ट मैचों में 61.62 की औसत से 2280 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें वर्तमान पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल कर दिया है।

Read Also : टीम इंडिया को ओपनिंग जोड़ी में बदलाव क्यों करना चाहिए? जानिए 2 बड़े कारण

Sharma Harsh

Recent Posts

बुरी तरह चुनाव हारे फिर भी हठ छोड़ने को तैयार नहीं उद्धव, अब बचे-खुचे विधायक भी गंवाएंगे?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं का ऐसा…

3 minutes ago

ट्राविस हेड ने शतक जड़कर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया, विश्व के पहले क्रिकेटर बने

ट्राविस हेड ने इस शतक के साथ ही उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम…

18 minutes ago

फडणवीस-अजित को मिली मलाई, शिंदे को पकड़ाया झुनझुना, महाराष्ट्र में अभी खेला बाकी!

मीडिया रिपोर्ट्स में जो दावा किया जा रहा है, उसके मुताबिक बड़े मलाईदार मंत्रालय बीजेपी…

22 minutes ago

BJP को किसका था डर जो उतारनी पड़ी फौज, क्या पीएम मोदी के कार्यक्रम में होने वाला था कुछ?

भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने और 17 दिसंबर को जयपुर के दादिया में…

23 minutes ago

गाबा टेस्ट हारने के बाद भी टीम इंडिया पहुंच सकती WTC के फाइनल में, जाने समीकरण

अब सवाल उठता है कि यदि भारत यह टेस्ट हार जाता है, तो क्या उसे…

45 minutes ago

केजरीवाल ने कर दी ‘महागलती’, अब AAP के हाथ से दिल्ली गई समझो!

सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार में आने की…

46 minutes ago