खेल

ईएसपीएन क्रिकइन्फो अवॉर्ड में भारतीय क्रिकेटरों का जलवा, हरमनप्रीत, कुलदीप और चहल को मिला पुरस्कार

नई दिल्ली: प्रतिष्ठित ईएसपीएन क्रिकइन्फो के वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है. 2017 के प्रदर्शन के आधार पर घोषित हुए इस अवॉर्ड में सर्वाधिक 3 भारतीय क्रिकेटरों ने जगह बनाई है. कुल 12 पुरस्कारों में से तीन पुरस्कार भारतीय क्रिकेटरों को मिले हैं. भारतीय स्पिन जोड़ी चहल-कुलदीप और महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर को अलग-अलग वर्गों में यह पुरस्कार मिला है.  

2017 में हुए महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की तूफानी पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर को महिला क्रिकेट में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का अवॉर्ड मिला है. इसे वर्ष की सर्वश्रेष्ठ पारी मानी गई है. जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरू में तीसरे टी-20 में 25 रन देकर छह विकेट लेने के कारनामे को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी-20 गेंदबाजी प्रदर्शन आंका गया.इसके अलावा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को अपने डेब्यू वर्ष में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी का पुरस्कार मिला. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में डेब्यू करने वाले कुलदीप ने वर्ष 2017 में तीनों प्रारूपों में कुल 43 विकेट लिए थे.

इंग्लैंड को विश्व कप दिलाने वाली कप्तान हीथर नाईट को वर्ष का कप्तान चुना गया. यह पहली बार हो रहा है जब यह पुरस्कार किसी महिला खिलाड़ी को दिया जा रहा है. इसके अलावा इंग्लैंड की एक अन्य खिलाड़ी अन्या श्रबसोले को महिला क्रिकेट में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का पुरस्कार मिला. श्रबसोले ने विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ 46 रन देकर छह विकेट लिए थे औऱ भारत को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को भारत के खिलाफ पुणे में उनकी 109 रन की पारी के लिए वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी का अवॉर्ड मिला जबकि बेंगलुरू टेस्ट में 50 रन देकर आठ विकेट लेने वाले उनके साथी खिलाड़ी नाथन लियोन के प्रदर्शन को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन आंका गया। वेस्टइंडीज के इविन लुईस को किंग्सटन में भारत के खिलाफ 125 रन की पारी के लिए वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजी प्रदर्शन पुरस्कार मिला। पाकिस्तान के फखर जमां को सर्वश्रेष्ठ वन डे बल्लेबाजी और मोहम्मद आमिर को सर्वश्रेष्ठ वन डे गेंदबाजी का पुरस्कार मिला. इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। आपको बता दें कि इन विजेताओं का चयन 18 सदस्यीय ज्यूरी ने किया जिसमें इयान चैपल, रमीज राजा, कर्टनी वाल्स, मार्क बूचर, डेरेल कलिनन, रसेल अर्नोल्ड जैसे क्रिकेटर और पूर्व अंपायर साइमन टाफेल भी शामिल थे।

Aanchal Pandey

Recent Posts

घर में करें मौज, मकर संक्रांति पर रहेगी लगातार 5 दिनों की छुट्टियां, देखें अपने-अपने राज्यों की हॉलिडे लिस्ट

दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…

4 minutes ago

भूल जाओ खालिस्तान हिंदू बनेगा कनाडा का प्रधानमंत्री, कौन हैं भारतवंशी चंद्र आर्य जिसने ठोकी पीएम पद पर दावेदारी?

लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…

11 minutes ago

शैतानी हवाएं! अमेरिका के जंगलों में कैसे लगी आग, जानें क्या है ‘सेंट एना’?

पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…

24 minutes ago

लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग से जान बचाकर लौटी नोरा फतेही, कहा-ऐसा खौफनाक नजारा पहले नहीं देखा

अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…

42 minutes ago