नई दिल्ली. श्रीलंका के खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने पाकिस्तान के एक और झूठ को बेनकाब कर दिया है. उन्होंने पाकिस्तान के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री फवाद हुसैन चौधरी के उस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि पाकिस्तान दौरे को लेकर श्रीलंका के क्रिकेटर्स पर भारत ने कोई दबाव नहीं डाला है. हाल ही में पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने कहा था कि श्रीलंका के खिलाड़ी इसलिए पाकिस्तान का दौरान नहीं करना चाहते क्योंकि भारत ने उन पर दबाव डाला है. अगर श्रीलंका के खिलाड़ी पाकिस्तान का दौरा करेंगे तो भारत इन खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं देगा.
श्रीलंका के खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने कहा कि श्रीलंका के 10 खिलाड़ियों अपनी इच्छा से पाकिस्तान के दौरे पर जाने से इनकार किया है. उन्होंने कहा की इन खिलाड़ियो ने साल 2009 में टीम पर हुए आतंकी हमले को देखते हुए जाने से मना किया है. साल 2009 में जब श्रीलंका की टीम लाहौर में होटल से गद्दाफी स्टेडियम पहुंच रही थी उसी दौरान बस पर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं. इस आतंकी घटना 8 लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हो गए थे.
श्रीलंका के खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने ट्वीट कर कहा कि इस रिपोर्ट में कोई सच्चाई नहीं है कि भारत श्रीलंका के खिलाड़ियों पर दबाव डाल रहा है कि वे श्रीलंका के दौरे पर न जाएं. उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ियों ने 2009 ते आतंकी हमले को देखते हुए दौरे पर न जाने का फैसला किया. हमने उनकी जगह पर उन खिलाड़ियों का चयन किया है जो पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए तैयार है. हम उम्मीद करते हैं कि श्रीलंका की टीम पाकिस्तान को इस बार पाकिस्तान में ही हराएगी. इस आतंकी हमले के बाद से श्रीलंका की टीम ने कभी पाकिस्तान का दौरा नहीं किया.
पाकिस्तान के दौरे पर जाने से जिन खिलाड़ियों इनकार किया है उनमें एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, सुरंगा लकमल, दिमुथ करुणारत्ने, थिसारा परेरा, अकीला धनंजया, धनंजया डि सिल्वा, कुसल परेरा और निरोशन डिकवेला शामिल हैं. श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा 27 सितंबर से शुरू हो रहा है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…