Sri Lanka Ke Khel Mantri Harin Fernando Ne Kholi Pakistan Ki Pol: श्रीलंका के खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने पाकिस्तान के उस झूठ का पर्दाफाश किया है जिसमें पाक मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने कहा था कि भारत श्रीलंका के क्रिकेटर्स पर दबाव डाल रहा है कि वे श्रीलंका का दौरा न करें, अगर पाकिस्तान के दौरे पर श्रीलंका के खिलाड़ी जाते हैं दो उन्हें आईपीएल में नहीं खेलने दिया जाएगा. हरिन फर्नांडो ने ट्वीट कर कहा कि हमारे क्रिकेटर्स पर भारत का कोई दबाव नहीं है. जिन खिलाड़ियों ने श्रीलंका दौरे पर जाने से इनकार किया है उन्होंने 2009 के आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए इन खिलाड़ियों ने दौरे पर जाने से मना किया है.
नई दिल्ली. श्रीलंका के खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने पाकिस्तान के एक और झूठ को बेनकाब कर दिया है. उन्होंने पाकिस्तान के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री फवाद हुसैन चौधरी के उस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि पाकिस्तान दौरे को लेकर श्रीलंका के क्रिकेटर्स पर भारत ने कोई दबाव नहीं डाला है. हाल ही में पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने कहा था कि श्रीलंका के खिलाड़ी इसलिए पाकिस्तान का दौरान नहीं करना चाहते क्योंकि भारत ने उन पर दबाव डाला है. अगर श्रीलंका के खिलाड़ी पाकिस्तान का दौरा करेंगे तो भारत इन खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं देगा.
श्रीलंका के खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने कहा कि श्रीलंका के 10 खिलाड़ियों अपनी इच्छा से पाकिस्तान के दौरे पर जाने से इनकार किया है. उन्होंने कहा की इन खिलाड़ियो ने साल 2009 में टीम पर हुए आतंकी हमले को देखते हुए जाने से मना किया है. साल 2009 में जब श्रीलंका की टीम लाहौर में होटल से गद्दाफी स्टेडियम पहुंच रही थी उसी दौरान बस पर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं. इस आतंकी घटना 8 लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हो गए थे.
No truth to reports that India influenced Sri Lankan players not to play in Pakistan.Some decided not to play purely based on 2009 incident. Respecting their decision we picked players who were willing to travel. We have a full strength team & we hope to beat Pakistan in Pakistan
— Harin Fernando (@fernandoharin) September 10, 2019
श्रीलंका के खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने ट्वीट कर कहा कि इस रिपोर्ट में कोई सच्चाई नहीं है कि भारत श्रीलंका के खिलाड़ियों पर दबाव डाल रहा है कि वे श्रीलंका के दौरे पर न जाएं. उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ियों ने 2009 ते आतंकी हमले को देखते हुए दौरे पर न जाने का फैसला किया. हमने उनकी जगह पर उन खिलाड़ियों का चयन किया है जो पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए तैयार है. हम उम्मीद करते हैं कि श्रीलंका की टीम पाकिस्तान को इस बार पाकिस्तान में ही हराएगी. इस आतंकी हमले के बाद से श्रीलंका की टीम ने कभी पाकिस्तान का दौरा नहीं किया.
पाकिस्तान के दौरे पर जाने से जिन खिलाड़ियों इनकार किया है उनमें एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, सुरंगा लकमल, दिमुथ करुणारत्ने, थिसारा परेरा, अकीला धनंजया, धनंजया डि सिल्वा, कुसल परेरा और निरोशन डिकवेला शामिल हैं. श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा 27 सितंबर से शुरू हो रहा है.