नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला बाइलेट्रल सीरीज खेल रही है। तीन मैचों टी-20 श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 65 रनों की बड़ी जीत हासिल हुई। जिसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कुछ खिलाड़ियों की खूब तारीफ की और जीत का असली हीरो बताया।
स्टार ऑलराउंडर और इस श्रृंखला में टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि, ‘ इस मैच में इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। निश्चित ही सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन पारी खेली और गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। कोई भी गेंदबाज हर बॉल पर विकेट नहीं चटका सकता लेकिन आक्रामक जरूर हो सकता है। ‘
हार्दिक ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘ पिच बहुत ही गीली थी औऱ इसलिए गेंदबाजों को श्रेय जाता है। मैने खूब गेंदबाजी की और आगे जाकर भी इसके और विकल्प देखना चाहता हूं। मेरा मानना है कि बल्लेबाज गेंद से और मदद करें। ‘
बता दें कि भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में टीम इंडिया के जीत के सबसे बड़े हीरो सूर्यकुमार यादव बने। सूर्यकुमार ने 51 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राईक रेट 217 का था और सूर्या के बल्ले से कुल 11 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के निकले।
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में भारत के तरफ से ईशान किशन और ऋषभ पंत पारी की शुरुआत करने उतरें। ईशान ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और 31 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली। इस दौरान ईशान किशन के बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का निकला।
IND vs NZ: फिर नाकाम साबित हुए ऋषभ पंत, न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं छू पाए डबल डिजिट आंकड़ा
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 65 रनों से जीता भारत, सूर्या ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…