नई दिल्ली। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे रोहित शर्मा ने एक स्टार खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं दी थी। अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड का दौरा करना है जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के कंधों पर दी गई है। ऐसे में हार्दिक इस स्टार खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 में जगह दे सकते हैं।
बता दें कि भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में जादुई स्पिनर युजवेंद्र सिंह चहल को टीम में शामिल नहीं किया था। जबकि चहल इस समय काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उनकी गेंद को खेलना विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल खड़ी कर सकता है। अब उनका सिलेक्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टी-20 सीरीज के लिए किया गया है।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड दौरे के लिए अनुभवी क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। जबकि युजवेंद्र चहल इस दौरे पर जाने वाली स्क्वॉड का हिस्सा बन चुके हैं। ऐसे में उनको टी-20 सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है।
स्टार गेंदबाज युजवेंद्र सिंह चहल ने भारतीय टीम के लिए अब तक कुल 69 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 8.12 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 85 विकेट चटकाए हैं। युजवेंद्र सिंह चहल के पास काफी प्रतिभा है और इस दौरे पर टीम को कई विकेट निकालकर दे सकते हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…