IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में कप्तानी करेंगे हार्दिक, भारत की बढ़ी मुश्किलें

नई दिल्ली : टेस्ट मैच के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है. इस साल भारत में विश्व कप होने वाला है जिसको लेकर भारतीय टीम तैयारियों में लग गई है. विश्व कप शुरू होने में 6-7 महींने ही बचे है. अगर भारतीय टीम अभी से […]

Advertisement
IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में कप्तानी करेंगे हार्दिक, भारत की बढ़ी मुश्किलें

Vivek Kumar Roy

  • March 15, 2023 6:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : टेस्ट मैच के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है. इस साल भारत में विश्व कप होने वाला है जिसको लेकर भारतीय टीम तैयारियों में लग गई है. विश्व कप शुरू होने में 6-7 महींने ही बचे है. अगर भारतीय टीम अभी से खिलाड़ियों को छाटना नहीं शुरू करेगी तो विश्व कप में 15 खिलाड़ियों को चुनना मुश्किल हो जाएगा. चौथे टेस्ट मैच में श्रेय्यस अय्ययर को पीठ में दर्द होने से बैटिंग करने नहीं ऊतरे थे. बुमराह भी काफी दिनों से चोट के चलते टीम से बाहर है.

हार्दिक होंगे कप्तान

17 मार्च से शुरू होने वाले वनडे सीरीज में पहले मैच में भारत की तरफ से कप्तानी हार्दिक पाड्या करेंगे. पांड्या के लिए ये सीरीज आसान नहीं होने वाली है. क्योंकि कई बड़े खिलाड़ी टीम से चोट के चलते बाहर है. मध्यक्रम के बल्लेबाज पीठ के चोट के चलते टीम से बाहर हो गए है. पारिवारिक कारणों से रोहित शर्मा भी टीम में नहीं है.

17 मार्च को पहला मुकाबला

वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से हो रहा है. पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 1.30 से शूरू होगा. पहले मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं है. पहले मैच में भारतीय टीम की तरफ से हार्दिक पांड्या कप्तानी करेंगे. वही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे. वहीं दूसरा मैच 19 मार्च को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. तीसरा और अंतिम मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा.

143 बार दोनों टीमें आमने-सामने

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 143 बार आमने-सामने हो चुकी है. अगर ओवर ऑल बात करे तो ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पर भारी पड़ेगी. आंकड़ों मे ज्यादा अंतर नहीं है. 143 मैचों में 53 बार भारत और 80 बार ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला जीता है और 10 मैच का कोई परिणाम नहीं आया है.

Tags

Advertisement