जोहान्सबर्ग: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में मिली जीत का जश्न भी जोरदार तरीके से मनाया है. इसमें खास बात ये रही कि टेस्ट मैच में जीत का जश्न मानने के समय टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी मौजूद रहे. धोनी 1 फरवरी से शुरू हो रहे वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया जुड़ गए हैं. इसी के चलते धोनी के साथ-साथ वनडे टीम के सभी खिलाड़ियों ने साथ में धमाकेदार अंदाज में जीत का जश्न मनाया. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जीत के जश्न का फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें टीम इंडिया के सभी खिलाडी मस्ती के अंदाज में फोटोशूट करवा रहे हैं. इसके साथ-साथ टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने एमएस धोनी के साथ-साथ विराट कोहली, केएल राहुल, युजवेंद्र चहल के साथ की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 63 रनों से जीता. भारत के 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 177 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत ने इसी जीत के साथ वांडरर्स में जीत का सिलसिला भी जारी रखा. भारत की इस जीत में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों की अहम भूमिका रही है. मोहम्मद शमी ने पांच विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा ने 2-2 विकेट लिए. पिछली पारी में तीन विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार को दूसरी पारी में केवल एक विकेट मिले.
शिखर धवन बोले इस सीरीज से काफी कुछ सीखने को मिला
टेस्ट सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे. हालांकि जोहान्सबर्ग टेस्ट में उनकी जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. शिखर ने जीत के बाद ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है तीसरे टेस्ट में टीम की शानदार जीत. इस सीरीज से काफी कुछ सीखने को मिला और इस सीरीज में कई सकारात्मक बातें रही और हम भविष्य में इन पर और काम करेंगे.
साउथ अफ्रीका 2-1 से जीता सीरीज
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर साउथ अफ्रीका ने 2-1 से कब्जा कर लिया है. केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 72 रन से हरा दिया था. सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टेस्ट में अफ्रीका ने भारत को 135 रनों से हरा दिया. टेस्ट सीरीजा का आखिरी मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला गया जीसमें टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका पर 63 रनों की धमाकेदार जीत हासिल करते हुए सीरीज में क्लीन स्विप होने से बच गई. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया को मिली जीत का जश्न भी धमाकेदार तरीके से मनाया गया है. जीत की इस खुशी में टीम इंडिया के वनडे खिलाड़ियों के साथ-साथ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हुए. विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने जीत के जश्न का फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है.
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…