नई दिल्ली। IPL 2024 के ऑक्शन से पहले ही सभी आईपीएल टीमों ने रिटेन और रिलीज किए प्लेयर्स की लिस्ट आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल को सौंप दी है। गुजरात टाइटंस ने पहले जो रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी। उसमें हार्दिक पांड्या का नाम शामिल था। हार्दिक पिछले दो सीजन से गुजरात की टीम से […]
नई दिल्ली। IPL 2024 के ऑक्शन से पहले ही सभी आईपीएल टीमों ने रिटेन और रिलीज किए प्लेयर्स की लिस्ट आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल को सौंप दी है। गुजरात टाइटंस ने पहले जो रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी। उसमें हार्दिक पांड्या का नाम शामिल था। हार्दिक पिछले दो सीजन से गुजरात की टीम से खेल रहे थे। लेकिन अब रिटेंशन के एक दिन बाद ही पांड्या को मुंबई इंडियंस ने ट्रेड कर लिया।
IPL 2022 के मेगा ऑक्शन के बाद गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को खरीदा था। तब उनको सीधे गुजरात का कप्तान बनाया गया था। इसके बाद उनकी कप्तानी में ही गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 और 2023 में फाइनल तक का सफर तय किया। साल 2022 में गुजरात ने खिताब जीता था। बता दें कि गुजरात की टीम ने उनको 15 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन अब आईपीएल रिटेंशन के बाद उनको मुंबई इंडियंस ने ट्रेड कर लिया है। हार्दिक को उनके वर्तमान कीमत पर ट्रेड किया गया है।
रोहित शर्मा, आकाश मधवाल, शम्स मुलानी, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस, ईशान किशन, जेसन बेहरनडोर्फ, जसप्रीत बुमराह कुमार कार्तिकेय, रोमारियो शेफर्ड (ट्रेड), हार्दिक पंड्या (ट्रेड), विष्णु विनोद।