Hardik Pandya Koffee with Karan controversy: क्रिकेट प्रशासक कमेटी यानी सीओए ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केेएल राहुल पर लगे अंतरिम बैन को हटा लिया है. हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने 6 जनवरी को फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर के मशहूर टीवी शो कॉफी विद करण में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद बीसीसीआई ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उन पर अनिश्चित कालीन बैन लगा दिया था.
नई दिल्ली. क्रिकेट प्रशासक कमेटी (सीओए) ने क्रिकेटर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या पर लगा अंतरिम बैन हटा लिया है. इन दोनों क्रिकेटर्स ने काफी विद करण के एक शो के दौरान महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी की थी. जिसका विरोध होने पर दोनों क्रिकेटर्स को बीसीसीआई ने अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया था. सस्पेंड किए जाने के बाद दोनों क्रिकेटर्स को ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटना पड़ा था. इस बैन के चलते हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे. वहीं दोनों क्रिकेटर्स को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच वऩडे मैचों की सीरीज से भी बाहर हो गए थे.