Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Hardik Pandya Koffee with Karan controversy: सीओए ने केएल राहुल और हार्दिक पांड्या पर लगा अंतरिम बैन हटाया

Hardik Pandya Koffee with Karan controversy: सीओए ने केएल राहुल और हार्दिक पांड्या पर लगा अंतरिम बैन हटाया

Hardik Pandya Koffee with Karan controversy: क्रिकेट प्रशासक कमेटी यानी सीओए ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केेएल राहुल पर लगे अंतरिम बैन को हटा लिया है. हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने 6 जनवरी को फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर के मशहूर टीवी शो कॉफी विद करण में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद बीसीसीआई ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उन पर अनिश्चित कालीन बैन लगा दिया था.

Advertisement
CoA lifts Interim Ban on Hardik Pandya and KL Rahul
  • January 24, 2019 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. क्रिकेट प्रशासक कमेटी (सीओए) ने क्रिकेटर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या पर लगा अंतरिम बैन हटा लिया है. इन दोनों क्रिकेटर्स ने काफी विद करण के एक शो के दौरान महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी की थी. जिसका विरोध होने पर दोनों क्रिकेटर्स को बीसीसीआई ने अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया था. सस्पेंड किए जाने के बाद दोनों क्रिकेटर्स को ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटना पड़ा था. इस बैन के चलते हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे. वहीं दोनों क्रिकेटर्स को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच वऩडे मैचों की सीरीज से भी बाहर हो गए थे.

  1. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल 6 जनवरी को कॉफी विद करण के शो में शरीक हुए. जहां बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या ने महिलाओं के खिलाफ नस्लभेदी और आपत्तिजनक बातें कही थीं.
  2. इस शो को मशहूर फिल्मकार करण जौहर ने होस्ट किया जिन्होंने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल से व्यक्तिगत जीवन के बारे में पूछा था. इस दौरान हार्दिक पांड्या ने महिलाओं से जुड़ी कई बातें बताईं.
  3. हार्दिक ने बातचीत के दौरान ये भी कहा कि वह अपने माता-पिता को बता चुका हूं कि उन्होंने अपनी वर्जिनिटी खो दी है. इस दौरान केएल राहुल भी हार्दिक पांड्या की बातों में हां में हां मिलाते नजर आए.
  4. शो के ऑन एयर होने के बाद हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की जमकर आलोचना हुई. महिलाओं के खिलाफ विवादित बयान देने के चलते उन्हें बीसीसीआई ने टीम से अनिश्चितकाल के लिए बर्खास्त कर दिया.
  5. इसके बाद हार्दिक पांड्या और केएल राहुल अपने दिए गए बयानों के चलते माफी मांगी थी.  इन दोनों क्रिकेटर्स की इतनी आलोचना हुई की ऑस्ट्रेलिया से घर वापस लौटने के बाद दोनों ने घर से निकला बंद कर दिया.
  6. इस दौरान खार जिमखाना क्लब ने हार्दिक पांड्या की सदस्यता भी छीन ली. क्लब के सदस्य गौरव भाटिया ने कहा  था कि हार्दिक पांडिया की सदस्यता कॉफी विद करण में महिलाओं के खिलाफ गई आपत्तिजनक बयान दिए जाने के कारण छीनी गई  है. 

Hardik Pandya Khar Gymkhana Membership: हार्दिक पांड्या को एक और झटका, खार जिमखाना क्लब ने छीनी सदस्यता

Pandya and Rahul Tender Unconditional Apology: हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी मामले में बिना शर्त मांगी माफी

 

 

 

Tags

Advertisement