Hardik Pandya KL Rahul suspension CoA: कॉफी विद करण शो के दौरान महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में टीम इंडिया से सस्पेंड कर दिए गए क्रिकेटर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को बड़ी राहत मिली है. प्रशासकों की समिति (COA) ने निलंबन के फैसले को वापस ले लिया है. हालांकि इस मामले की जांच जारी रहेगी. माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या अगले कुछ दिनों में न्यूजीलैंड में भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ सकते हैं
नई दिल्लीः क्रिकेटर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या पर लगे निलंबन के दाग को प्रशासकों की समिति (सीओए) ने धो दिया है, यानी दोनों क्रिकेटर के निलंबन के फैसले को वापस ले लिया गया है. हालांकि, इस मामले की जांच जारी रहेगी. सीओए के इस फैसले के बाद क्रिकेट फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया पर हार्दिक और राहुल के फैन्स लगातार खुशियां जाहिर कर रहे हैं और इसे भारतीय क्रिकेट टीम के हित के लिए बेहद जरूरी फैसला बता रहे हैं. ट्विटर पर हार्दिक पांड्या के फैन्स उन्हें इस वाकये से सबक सीखने की सलाह देते हुए कह रहे हैं कि हार्दिक कुछ दिन लो प्रोफाइल मेंटेन करें और बेहतर परफॉर्म करें. हालांकि, फिमेल फैन्स हार्दिक पटेल को सभ्य बनने की भी सलाह दे रही हैं.
https://twitter.com/zaman_faruki/status/1088417683761094657
Mr @hardikpandya7 V all hope dat U'd keep d uber cool dark dude inside U in control. ur inherent wish of being born in Bahamas might get true next birth. Till den behave like u need 2 do in India. at NZ keep a low profile. u are not as handsome as u think u r. ok?? #HardikPandya
— Ayush Biyani (@biyanicz) January 24, 2019