Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Hardik Pandya Controversy: टीम इंडिया से बाहर होने के बाद सदमे में हार्दिक पांड्या, छोड़ा घर से बाहर जाना, फोन भी नहीं उठा रहे

Hardik Pandya Controversy: टीम इंडिया से बाहर होने के बाद सदमे में हार्दिक पांड्या, छोड़ा घर से बाहर जाना, फोन भी नहीं उठा रहे

Hardik Pandya Controversy: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में विवादास्पद बयान दिया था, जिसके बाद वह चौतरफा निशाने पर आ गए थे. बीसीसीआई ने उन्हें टीम से निलंबित कर दिया है और वे फिलहाल घर में आराम कर रहे हैं.

Advertisement
Hardik Pandya, Koffee with Karan, Hardik TV show ban, Hardik BCCI ban, KL Rahul, Hardik Pandya parents, Hardik father Himanshu, Hardik kite flying, India cricket news, India national cricket team, Hardik Pandya Gujarat
  • January 16, 2019 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. निर्देशक करण जौहर के शो कॉफी विद करण में विवादित बयान देने के बाद टीम इंडिया से निलंबित हो चुके ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारत लौट चुके हैं. इसके बाद से वह घर पर हैं और किसी का फोन नहीं उठा रहे हैं. उन्होंने घर से बाहर जाना भी छोड़ दिया है. लेकिन पांड्या ने एडिलेड ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ दूसरा वनडे देखा. कॉफी विद करण में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के विवादित बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है. उन्होंने अपने फैन्स और साथी खिलाड़ियों से माफी भी मांगी लेकिन उन्हें बीसीसीआई ने सस्पेंड करते हुए भारत वापस भेज दिया. बीसीसीआई की प्रशासक समिति भी उनकी बिना शर्त माफी से खुश नहीं है और दोनों खिलाड़ियों के लिए सख्त सजा की सिफारिश की है.

6 जनवरी को प्रसारित हुए करण जौहर के कार्यक्रम में पांड्या ने कहा था, ”एक पार्टी में मेरे पैरंट्स ने पूछा, अच्छा तेरा वाला (महिला) कौन सा है तो मैंने कहा ये, ये , ये (महिलाओं की ओर इशारा करते हुए) और वे मुझपर गर्व महसूस कर रहे थे. जब मैंने वर्जिनिटी खोई तो मैं घर आया और कहा, ”मैं करके आया है आज”. पांड्या के इस बयान की लोगों ने जमकर आलोचना की. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने उन्हें जमकर लताड़ लगी. भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि वह उस टीम बस में यात्रा नहीं करेंगे, जिसमें केएल राहुल और हार्दिक पांड्या बैठे होंगे. पांड्या टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं और ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद वह घर से बाहर नहीं निकले हैं. उनके पिता ने कहा, ”उसने मैच देखा. लेकिन वह घर से बाहर नहीं निकला है और न ही किसी का फोन उठा रहा है, सिर्फ आराम कर रहा है.”

https://www.youtube.com/watch?v=_YNTHIj9ZeQ

उन्होंने कहा कि गुजरात में पतंग महोत्सव चल रहा है लेकिन हार्दिक ने पतंग नहीं उड़ाई जबकि उसे पतंग उड़ाने का बहुत शौक है. टीम में बिजी शेड्यूल होने के कारण वह इस त्योहार पर कम ही घर पर रहा है. हार्दिक के पिता ने कहा कि वह उसके बयान से काफी गुस्सा हैं लेकिन वह इस बारे में घर पर बात नहीं करते. उन्होंने कहा, ”हमने तय किया है कि इस बारे में घर पर बात नहीं करेंगे. उसके बड़े भाई क्रुनाल ने भी उससे इस बारे में कोई बात नहीं की. हम बीसीसीआई के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.”

Virat Kohli Ugly Girl Video: केएल राहुल-हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर करने पर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, फैंस बोलें विराट कोहली को क्यों नहीं बाहर करती बीसीसीआई

Kolkata Professor On Virgin Girls: जादवपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने फेसबुक पर लिखा, लड़कों को वर्जिन दुल्हन का महत्व नहीं पता, जब सील टूटी कोल्ड ड्रिंक की बोतल नहीं ले सकते तो

 

Tags

Advertisement