Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ‘मेरे साथ फिटनेस की वजह से ऐसा हुआ’, कप्तानी छिनने के बाद बोले हार्दिक पांड्या

‘मेरे साथ फिटनेस की वजह से ऐसा हुआ’, कप्तानी छिनने के बाद बोले हार्दिक पांड्या

नई दिल्ली: हार्दिक पांड्या ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें फिटनेस समस्याओं के कारण T20 टीम की कप्तानी नहीं दी गई.  कई रिपोर्ट्स के अनुसार, फिटनेस की वजह से हार्दिक के साथ यह हुआ है. प्रदर्शन और शारीरिक स्थिति के कारण यह फैसला लिया गया. हार्दिक ने अपनी फिटनेस पर काम करने का […]

Advertisement
hardik pandya
  • July 22, 2024 6:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: हार्दिक पांड्या ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें फिटनेस समस्याओं के कारण T20 टीम की कप्तानी नहीं दी गई.  कई रिपोर्ट्स के अनुसार, फिटनेस की वजह से हार्दिक के साथ यह हुआ है. प्रदर्शन और शारीरिक स्थिति के कारण यह फैसला लिया गया. हार्दिक ने अपनी फिटनेस पर काम करने का संकल्प लिया है और टीम में बेहतर योगदान देने का वादा किया है.

क्या बोले पांड्या?

हार्दिक पांड्या ने हाल ही में एक क्लॉथिंग ब्रांड लॉन्च किया है इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, ‘जब आपका शरीर नहीं थकता तब हमारा दिमाग थक जाता है. इसलिए जीवन में कई बार जब मैं अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने में सक्षम था तो ऐसा तब भी हुआ जब मेरा दिमाग थक जाता रहा, लेकिन मैं अपने शरीर को आगे बढ़ाने की कोशिश करता रहा.’ पांड्या ने आगे कहा, ‘अगर आप और मैं 20-20 प्रयास करते हैं तो दोनों के बीच का अंतर नहीं रहता. लेकिन अगर मैं 25 प्रयास करता हूं और खुद को चुनौती देता हूं तो अगली बार मैं 25 प्रयास करने की कोशिश करूंगा उसके बाद मैं अगली बार 30 प्रयास करूंगा.’

विश्वकप में हार्दिक थे उपकप्तान

हार्दिक पांड्या को टी20 विश्वकप 2024 और वनडे विश्वकप 2024 के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया था लेकिन रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद जब उन्हें कप्तान बनाने की नौबत आई तब उनकी जगह सूर्या को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया. हार्दिक का विश्वकप में बतौर ऑलराउंडर शानदार प्रदर्शन रहा था और वो अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को दो बार फाइनल में भी पहुंचा चुके हैं जिसमें टीम ने एक बार फाइनल भी जीता था. इन सब गुणवत्ताओं के बावजूद हार्दिक को टीम की कमान नहीं सौंपी गई.

नताशा हार्दिक का तलाक हुआ

हार्दिक अपनी निजी जिंदगी में परेशानियों से जूझ रहे हैं. उनका अभी हाल ही में उनकी पत्नी नतासा स्टेनकोविच के साथ तलाक हुआ है जिसकी जानकारी दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर कर दी थी. हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविच 4 सालों तक एक रिश्ते में रहे थे उनका एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्य है. फिलहाल हार्दिक आगामी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. बीसीसीआई ने हार्दिक के अनुरोध पर वनडे से आराम दिया है.

ये भी पढ़ें- रविंद्र जडेजा को बाहर करने पर अगरकर ने दी सफाई, बोले: हमसे गलती हुई

आलंपिक में बने दस रिकॉर्ड , जिनका टूटना नाममुकिन एक रिकॉर्ड 56 सालों से बरकरार

Advertisement