नई दिल्ली, इण्डिया का फेस्टिवल यानि कि आईपीएल (IPL 2022) अपने रोमांच के साथ खेला जा रहा है. ऐसे में गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें वे मैच के दौरान मिसफील्डिंग के लिए अपनी ही टीम के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी पर भड़कते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि फील्ड पर हार्दिक ने शमी को गाली दी है.
बीते दिन हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस को सनराइजर हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. बता दें कि गुजरात के लिए यह सीज़न की पहली हार है. सोमवार को हुए मुकाबले में हैदराबाद ने गुजरात को एकतरफ़ा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया. गुजरात की कमान संभाल रहे कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैच में टीम की बागडोर संभालते हुए अर्धशतक ज़रूर ज्यादा लेकिन उनकी ये फिफ्टी बेकार गई और गुजरात को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में ही अब सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें वे अपनी ही टीम के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी पर गुस्सा करते हुए नज़र आ रहे हैं. ऐसे में हार्दिक के गुस्से वाले इस वीडियो को देखकर फैन्स भड़क गए हैं.
दरअसल, सोमवार को हुए गुजरात और हैदराबाद के मुकाबले के बीच गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या भड़कते हुए नज़र आ रहे हैं. हुआ यूं कि जब हैदराबाद की बल्लेबाजी चल रही थी उस समय कप्तान हार्दिक पंड्या खराब फील्डिंग के लिए मोहम्मद शमी पर भड़कते हुए नज़र आए. वायरल वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि राहुल त्रिपाठी द्वारा थर्ड मैन पर खेली गई गेंद सीधे मोहम्मद शमी के पास गई थी, लेकिन ऐसे में शमी ने कैच पकड़ने की कोशिस नहीं की, इसपर हार्दिक शमी पर नाराज़ होते दिखे. दरअसल, यहाँ हार्दिक को उम्मीद थी कि शमी आगे बढ़कर कैच लपकेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
ऐसे में ही ये वीडियो शूट किया गया. अब इस वायरल होते हुए वीडियो पर फैन्स काफी भड़क गए हैं और हार्दिक पंड्या को नसीहत देते हुए नज़र आ रहे हैं कि आप सीनियर प्लेयर्स की रिस्पेक्ट करना सीखिए, आप कोई लीजेंड नहीं हैं. आप सिर्फ गलती से गुजरात टाइटंस के कप्तान बने हैं.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…