September 8, 2024
  • होम
  • अगस्त्य से मिलने को तड़प रहे हार्दिक, नताशा की पोस्ट पर किया कॉमेंट

अगस्त्य से मिलने को तड़प रहे हार्दिक, नताशा की पोस्ट पर किया कॉमेंट

  • WRITTEN BY: Aniket Yadav
  • LAST UPDATED : July 24, 2024, 10:10 pm IST

नई दिल्ली: हाल ही में हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टैंकोविच का तलाक हो गया है. हार्दिक-नताशा दोनों ने तलाक की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दी थी. तलाक के बाद नताशा बेटे को लेकर सर्बिया वापस चली गईं. अब नताशा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेटे अगस्त्य के साथ एक फोटो शेयर की है. पोस्ट पर हार्दिक पांड्या अपने आप को कॉमेंट करने से नहीं रोक पाए और एक नहीं दो बार कॉमेंट कर दिया.

 

हार्दिक ने दिल किया कॉमेंट

दरअसल हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी नताशा स्टैंकोविच इस समय सर्बिया में हैं और उनके साथ हार्दिक और नताशा का बेटा अगस्त्य भी है. नताशा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ एक पोस्ट शेयर की है जिसके बैकग्राउंड में डायनोसोर नजर आ रहा है. हार्दिक ने इस पोस्ट पर दो इमोजी कॉमेंट किए हैं और अपने बेटे को किस तरह वो मिस कर रहे हैं इसका भी इजहार कर दिया है. इससे पहले हार्दिक जब विश्वकप जीतने के बाद पोस्ट किया था जिसमें बेटे के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि तुम्हारे लिए सब कुछ करूंगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @natasastankovic__


लंबे समय से तलाक की लग रही थीं अटकलें

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैंकोविच के अधिकारिक तलाक से पहले दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगी थीं और फैंस कयास लगाने लगे थे कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. फैंस के बीच ये शक तब और गहरा हो गया जब हर मौके पर हार्दिक को चीयर करने वाली नताशा पूरे आईपीएल सीजन मैच देखने नहीं पहुंची. इसके बाद टीम इंडिया ने टी20 विश्वकप जीतकर चैम्पियन बनी, जिसमें हार्दिक ने शानदार प्रदर्शन किया था. नताशा ने विश्वकप के बाद भी कोई पोस्ट नहीं किया था. जिसके बाद 18 जुलाई को हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैंकोविच ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अलग होंने की घोषणा कर दी थी.

बता दें कि हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा के टी20 रिटायरमेंट के बाद अगला कप्तान बनाने की बातें चल रही थीं लेकिन आखिरी वक्त पर उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टी20 कप्तान बना दिया गया है. हार्दिक पांड्या टी20 विश्वकप 2024 में उपकप्तान थे और गत वर्ष हुए वनडे विश्वकप में भी वो ही टीम के उपकप्तान थे. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे हार्दिक ही अगले कप्तान होंगे लेकिन अब उन्हें कप्तान तो छोड़ो उपकप्तान पद से भी हटा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा को पूर्व खिलाड़ी ने दी नसीहत, बोला: ना खेलें 2027 का वर्ल्डकप

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका को झटका, प्रमुख खिलाड़ी हुआ बाहर

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन