Hardik Pandya: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में हार्दिक ने रचा इतिहास, रोहित-धोनी को छोड़ा बहुत पीछे

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जिस रिकॉर्ड को बनाने से टीम इंडिया के दो पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी काफी पीछे हैं। बतौर […]

Advertisement
Hardik Pandya: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में हार्दिक ने रचा इतिहास, रोहित-धोनी को छोड़ा बहुत पीछे

SAURABH CHATURVEDI

  • January 4, 2023 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जिस रिकॉर्ड को बनाने से टीम इंडिया के दो पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी काफी पीछे हैं।

बतौर कप्तान टी-20 में डाला पहला ओवर

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 2 रनों से रोमांचक जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में हार्दिक ने इतिहास रच दिया है, दरअसल वो इस मैच में शिवम मावी, उमरान मलिक और हर्षल पटेल को पहला ओवर न देकर खुद बॉलिंग करने उतरे थे। इसी के साथ बतौर कप्तान हार्दिक क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी-20 में भारत के लिए पहला ओवर डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

इनके कप्तानी में भारत ने जीते 5 मुकाबले

अगर कप्तान अच्छा प्रदर्शन करता है तो वो किसी भी टीम के लिए अच्छा होता है। ऐसे में हार्दिक पांड्या सबसे फिट बैठते हैं। वो कातिलाना गेंदबाजी के साथ-साथ तेज-तर्रार बल्लेबाजी करने में माहिर खिलाड़ी हैं। ऐसे में इनके अंदर आगे बढ़कर टीम को लीड करने की क्षमता है। इसके अलावा हार्दिक के फैसलों को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैसलों से तुलना किया जाता है। ये दबाव में भी एक दम शांत दिखाई देते हैं और इनके कप्तानी में अब तक टीम इंडिया 5 मुकाबले जीत चुकी है।

रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से जीता भारत

बता दें कि हर मैच के बाद कप्तान के तौर पर हार्दिक और निखरते जा रहे हैं। हार्दिक के अंदर एक और क्वालिटी है, जो उनको दूसरे कप्तानों से अलग बनाता है। दरअसल श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया जिसने सभी को चौंका दिया। उन्होंने मैच का अंतिम ओवर अक्षर पटेल से करवाया और मुकाबले में 2 रनों से रोमांचक जीत हासिल की।

IND vs SRI: श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 2 रन से जीता भारत, सीरीज में 1-0 की बढ़त

IND vs SRI: मैच के बाद कप्तान हार्दिक ने खोला राज, बताया अक्षर से इसलिए कराया आखिरी ओवर

Advertisement