नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का हाल ही में रुड़की के सड़क पर कार एक्सीडेंट हो गया था। उनके एक्सीडेंट ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है। अब टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ मांगी है। जिसका […]
नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का हाल ही में रुड़की के सड़क पर कार एक्सीडेंट हो गया था। उनके एक्सीडेंट ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है। अब टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ मांगी है। जिसका एक वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जारी किया है।
श्रीलंकाई दौरे पर टी20 सीरीज की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने ऋषभ पंत को जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि, ‘मै ऋषभ के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मै जानता हूं की तुम एक फाइटर हो और जल्द ही स्वस्थ होकर मैदान पर वापसी करोगे। इस समय पूरी टीम के साथ-साथ पूरा देश तुम्हारे साथ है। ‘
हार्दिक के अलावा स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने भी ऋषभ के लिए जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि, ‘मै जानता हूं कि इस वक्त किस परिस्थिती में हो, तुम जल्द ठीक हो जाओ। हम सभी तुम्हें मिस कर रहे हैं और तुम अपना ध्यान रखो।’
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में राहुल पंत से कहते हुए दिख रहे हैं कि, ‘ हैलो ऋषभ। हमें उम्मीद है कि तुम जल्द ही ठीक हो जाओगे। मेरा लिए सौभाग्य की बात है कि पिछले एक साल से मैने टेस्ट क्रिकेट में तुम्हारी बेहतरीन पारियां देखी है। तुम्हारे पास ऐसी काबिलियत है कि तुम मुश्किल परिस्थितियों से निकल पाओगे। ‘
IND vs SL: श्रीलंकाई कप्तान का बड़ा बयान- ‘जब बात एशियन पिच की आती है तो’
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज आज, इस महारिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं उमरान मलिक