Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs SL: श्रृंखला जीतने के लिए हार्दिक और शनाका आमने-सामने, जानिए मुकाबले से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी

IND vs SL: श्रृंखला जीतने के लिए हार्दिक और शनाका आमने-सामने, जानिए मुकाबले से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी

नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम आज दासुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंका क्रिकेट टीम से भिड़ने वाली है। ये तीन मैचों की बाइलेट्रल सीरीज का फाइनल मुकाबला है। इस मैच को जीतने वाली टीम श्रृखंला की ट्रॉफी को अपने नाम कर लेगी। ऐसे में इस महत्वपूर्ण मुकाबले को जीतने के […]

Advertisement
IND vs SL:  श्रृंखला जीतने के लिए हार्दिक और शनाका आमने-सामने, जानिए मुकाबले से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी
  • January 7, 2023 3:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम आज दासुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंका क्रिकेट टीम से भिड़ने वाली है। ये तीन मैचों की बाइलेट्रल सीरीज का फाइनल मुकाबला है। इस मैच को जीतने वाली टीम श्रृखंला की ट्रॉफी को अपने नाम कर लेगी। ऐसे में इस महत्वपूर्ण मुकाबले को जीतने के लिए दोनों टीमें अपना जान लगा देंगी। आईए जानते हैं वेदर-पिच रिपोर्ट से लेकर संभावित प्लेइंग-11 तक की जरूरी जानकारी।

1-1 से बराबरी पर है श्रृखंला

गौरतलब है कि सीरीज का दूसरा टी-20 मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस पिच पर भारतीय कप्तान हार्दिक कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 206 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया। 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पूरे 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 190 ही बना सकी और मुकाबले को 16 रनों से गंवाना पड़ा। ऐसे में दोनों सीरीज में 1-1 से बराबरी पर खड़ी हैं।

यहां होगा मैच का फ्री प्रसारण

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 5 जनवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज की मीडिया राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है, वहीं इसको आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। जियो यूजर्स के लिए ये मुकाबला फ्री में जियो टीवी एप पर देख सकते हैं।

पिच करेगी ऐसा बर्ताव

बता दें कि राजकोट की पिच को हाईवे भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकी यहां की पिच बिल्कुल सपाट है, ऐसे में बल्लेबाजी करना कुछ आसान हो सकता है। आज का मुकाबला हाईस्कोरिंग हो सकता है। पहली पारी में इस पिच का औसत स्कोर 175 है। ऐसे में कहा जा सकता है कि आज के मुकाबले के दोनों पारियों में रनों की बरसात हो सकती है।

मौसम का ये रहेगा हाल

अगर राजकोट के मौसम की बात करें तो मुकाबले के दौरान आसमान बिल्कुल साफ रहने वाला है। शाम को यहां का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा। वहीं हवा की रफ्तार 13 किमी प्रति घंटे की रहेगी। मैच के दौरान यहां पर बारिश होने की बिल्कुल संभावना नहीं है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, ऋतुराज गायकवाड़/राहुल त्रिपाठी/वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, शिवम मावी अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

श्रीलंका

दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुशल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, चमिका करुणारत्ने और कसुन रजिता।

Advertisement