कोलकाता रेप-हत्या मामले पर फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा, गहरे दर्द के साथ लिखा ममता दीदी को पत्र

कोलकाता रेप-हत्या मामले पर फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा, गहरे दर्द के साथ लिखा ममता दीदी को पत्र Harbhajan Singh's anger erupts over Kolkata rape-murder case, writes letter to Mamata Didi with deep pain

Advertisement
कोलकाता रेप-हत्या मामले पर फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा, गहरे दर्द के साथ लिखा ममता दीदी को पत्र

Aprajita Anand

  • August 18, 2024 2:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता के मुद्दे पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने आवाज उठाई और सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल को पत्र लिखा. कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस ने पूरे देश को दहलाकर रख दिया है. पूर्व स्पिनर ने मामले में देरी को लेकर बात की. उन्होंने अपने पत्र के जरिए सीएम और राज्यपाल से जल्द काम करने की अपील की है.

हरभजन सिंह ने क्या कहा?

भज्जी ने कहा कि महिलाओं की गरिमा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता. इसके अलावा उन्होंने आरोपियों को ऐसी सजा देने की बात कही जो दूसरों के लिए मिसाल बन सके. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भज्जी ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल को लिखी चिट्ठी शेयर की है. पत्र शेयर करते हुए भज्जी ने कैप्शन में लिखा, ”कोलकाता बलात्कार और हत्या की पीड़िता को न्याय में देरी पर गहरे दुख के साथ, जो हमारी अंतरात्मा को झकझोर देता है, मैं पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और माननीय राज्यपाल से अपील करता हूं.” ऐसा करते समय कार्य तेजी से और निर्णायक ढंग से किया जाना चाहिए.

ऐसी घटनाएं दोबारा न हों

भज्जी ने यह भी लिखा, इस घिनोने अपराध के अपराधियों को कानून की पूरी सजा का सामना करना होगा. केवल इस तरह से हम अपने सिस्टम में विश्वास बहाल कर सकते हैं.” हम शुरुआत कर सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और हम एक ऐसा समाज बनाएं जहां हर महिला सुरक्षित महसूस करे. हमें खुद से पूछना चाहिए – अभी नहीं तो कब? अब काम करने का समय आ गया है.”

क्या लिखा था पत्र में?

भज्जी ने पत्र में लिखा, “गहरे दर्द, पीड़ा और तीव्र गुस्से के साथ, मैं कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुए भयावह बलात्कार के जवाब में यह पत्र लिख रहा हूं।

Also read…

UPI यूजर्स के लिए नई मुसीबत! मिनटों में खाली हो रहे हैं अकाउंट, रहें सतर्क!

Advertisement