नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों के बीच चैम्पियनशिप ऑफ लेजेंड्स लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया. फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था, और ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इस जीत के बाद युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह और गुरकीरत सिंह ने जीत को सेलिब्रेट करते हुए एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिस पर बवाल हो गया है.
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में तीनों खिलाड़ी लंगड़ाते हुए एक के बाद एक आते दिखाई देते हैं, और बैकग्राउंड में तौबा-तौबा गाना चल रहा था. वीडियो पर पैरा बैडमिंटन स्टार मानसी जोशी ने खिलाड़ियों के सेलिब्रेशन के तरीके पर आपत्ति जताई है. राष्ट्रीय विकलांग रोजगार संवर्धन केंद्र (एनसीपीईडीपी) के एक्जक्युटिव डाइरेक्टर अरमान अली ने अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर माफी मांगी और लिखा, “मैं बस अपने उन लोगों को स्पष्ट करना चाहता हूँ जो इंग्लैंड में चैंपियनशिप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर हमारे हाल ही के तौबा तौबा वीडियो के बारे में शिकायत कर रहे हैं. हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुँचाना चाहते थे. हम हर व्यक्ति और समुदाय का सम्मान करते हैं और यह वीडियो सिर्फ़ 15 दिनों तक लगातार क्रिकेट खेलने के बाद हमारे शरीर को दिखाने के लिए था. शरीर में दर्द.. हम किसी का अपमान या अपमान करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं.. फिर भी अगर लोगों को लगता है कि हमने कुछ गलत किया है.. तो मैं अपनी तरफ से बस इतना ही कह सकता हूँ कि सभी से माफ़ी चाहता हूँ.. कृपया इसे यहीं रोकें और आगे बढ़ें. खुश और स्वस्थ रहें. सभी को प्यार. सादर,”
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स के बीच चैम्पियनशिप ऑफ लेजेंड्स लीग का का फाइनल मैच खेला गया. जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था.
ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: डोडा में सुरक्षाबलों के जाल में फंसे आतंकवादी, मुठभेड़ जारी
यूपी में बीजेपी को घेरने के लिए कांग्रेस का ‘मेगा प्लान’ 9 अगस्त से बड़ा आंदोलन
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…