Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Harbhajan Singh Pic Viral With Afghan Lady: रेड ड्रेस वाली इस महिला के साथ वायरल हो रही हरभजन सिंह की फोटो, रणवीर सिंह, सचिन तेंदुलकर के साथ भी आ चुकी हैं नजर

Harbhajan Singh Pic Viral With Afghan Lady: रेड ड्रेस वाली इस महिला के साथ वायरल हो रही हरभजन सिंह की फोटो, रणवीर सिंह, सचिन तेंदुलकर के साथ भी आ चुकी हैं नजर

Harbhajan Singh Pic Viral With Afghan Lady: हरभजन सिंह की तस्वीरें एक महिला के साथ काफी वायरल हो रही हैं. वायरल हो रही तस्वीर में हरभजन के रेड ड्रेस वाली महिला के साथ दिख रहे हैं. इस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हरभजन सिंह के साथ तस्वीरों में दिख रही ये महिला अफगानिस्तानी टीवी प्रजेंटर दीवा पतांग हैं. दीवा पतांग हरभजन सिंह से पहले सचिन तेंदुलकर और रणवीर सिंह का भी इंटरव्यू ले चुकी हैं.

Advertisement
Harbhajan Singh Pic Viral With Afghan Lady
  • June 30, 2019 7:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लंदन. Harbhajan Singh Pic Viral With Afghan Lady: क्रिकेट का महाकुंभ ICC World Cup 2019 इंग्लैंड में चल रहा है. इन सबके बीच भारतीय क्रिकेट अलग अंदाज में ही दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि क्रिकेट की दुनिया में टर्बनेटर के नाम से मशहूर और दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह हैं. हरभजन सिंह की तस्वीरें एक महिला के साथ काफी वायरल हो रही हैं. वायरल हो रही तस्वीर में हरभजन के रेड ड्रेस वाली महिला के साथ दिख रहे हैं. इस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बहरहाल में हम आपको बताने जा रहे है कि असल में यह महिला है कौन और इसका नामी क्रिकेटरों के साथ दिखने का राज क्या है.

बता दें कि दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ दिख रही ये महिला अफगान टीवी प्रजेंटर है. महिला अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में हरभजन सिंह का इंटरव्यू लेने पहुंची थी. महिला ने भज्जी के साथ ली गई तस्वीरों को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है जिसे बाद में खुद भज्जी ने रिट्वीट भी किया है.

रेड डेस में दिख रही इस अफगान टीवी प्रजेंटर महिला का नाम दीवा पतांग है. दीवा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बायो में जानकारी दी है कि वह एक एंकर, पीएचडी कैंडिडेट और लंदन में अफगानिस्तान दूतावास में काम करती है. आपको बता दें कि दीवा पतांग हरभजन सिंह से पहले बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और क्रेकिट के भगवान सचिन तेंदुलकर का भी इंटरव्यू ले चुकी हैं.

दीवा पतांग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह स्टालिश होने के साथ साथ काफी खूबसूरत भी है. अफगानिस्तानी होने के बावजूद दीवा पतांग को भारत से काफी प्यार है. दीवा का कहना है अफगानिस्तान के मैच को छोड़कर वह दूसरी टीमों के खिलाफ मैचौं में भारत को चीयर्स करती हैं. अब आखिर में आज के वर्ल्ड कप मैच की बात करें तो बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड का मुकाबला चल रहा है. सेमीफाइनल की उम्मीदे जगाए रखने के लिए इंग्लैड को इस मैच को जीतना बहुत जरूरी है.

https://twitter.com/SpogmaiKarzai/status/1134707780609282048

ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match: क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत के खिलाफ जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा शतक, 2019 विश्व कप में सेंचुरी लगाने वाले इंग्लैंड के पांचवें बल्लेबाज

ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तूफानी बल्लेबाज ऋषभ पंत शामिल, खराब प्रदर्शन के चलते विजय शंकर बाहर

Tags

Advertisement