Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Team India: हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान, रोहित-विराट को छोड़नी चाहिए टी-20!

Team India: हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान, रोहित-विराट को छोड़नी चाहिए टी-20!

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भारतीय टी-20 क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस बयान पर कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर बाते की हैं। धीमी शुरुआत ने भारत को हराया वर्ल्ड कप हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हुए टी-20 वर्ल्ड […]

Advertisement
Harbhajan Singh
  • November 28, 2022 12:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भारतीय टी-20 क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस बयान पर कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर बाते की हैं।

धीमी शुरुआत ने भारत को हराया वर्ल्ड कप

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथो 10 विकेट से बड़ी हार के बाद बाहर होना पड़ा था। बता दें कि टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारत ने हर मैच के पहले 6 ओवर में बहुत धीमी शुरुआत की थी, जो टीम इंडिया की बहुत बड़ी कमजोरी साबित हुई थी।

रोहित-विराट को बढ़ानी होगी स्ट्राइक रेट

टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इन ऊपरी बल्लेबाजों के धीमी शुरुआत पर सवाल उठाया है और रोहित-विराट को टी-20 के लिहाज से स्ट्राइक रेट बढ़ाने की सलाह दी है।

कम रन से सूर्या-हार्दिक पर आता है दबाव

हरभजन सिंह ने कहा कि, ‘ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में शुरुआत के 6 ओवर बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं, जिसे देखते हुए हमें टी-20 प्रारुप में अपना नजरिया बदलना चाहिए। अगर इस चीज में हमें कामयाबी नहीं प्राप्त होती तो फिर हर बार की तरह सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के भरोसे ही रहना पड़ेगा की वो 20 गेंदों पर 50 रन बनाए, जो की काफी भयावह साबित हो सकता है। भारत के टॉप तीन बल्लेबाज (राहुल, रोहित और विराट) को अपना स्ट्राइक रेट बढ़ाना चाहिए। ‘

इंग्लैंड टीम ने बदला है खेलने का अंदाज

पूर्व ऑफ स्पिनर ने आगे कहा कि ‘ शुरुआती बल्लेबाजों की धीमी शुरुआत के कारण आगे के बल्लेबाजों सूर्या और हार्दिक पर अतिरिक्त दबाव आता है जो की ठीक नहीं है। हाल ही में इंग्लैंड की टीम ने सफेद गेंद की क्रिकेट में अपने खेलने का अंदाज बदला है और इस कारण 2 वर्ल्ड कप जीत लिए। ‘

Advertisement